Hanuman Ji Upay: हिंदू धर्म में हर दिन को लेकर कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा से भक्तों की सभी मनोरथ पूर्ण होती हैं. हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. हनुमान जी का नाम जपने मात्र से भक्तों के सभी संकट खत्म हो जाते हैं. शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. इसमें एक उपाय पीपल के पत्तों का भी है. पीपल के पत्तों से किया गया ये उपाय व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों से निजात दिलाता है. आइए जानें पीपल के पत्तों का इन उपायों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को कर लें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट


पीपल के पत्ते के उपाय- अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी का ये उपाय बेहद कारगार साबित हो सकता है. इस दिन स्नान के बाद पीपल के 11 पत्ते तोड़ लें. फिर पत्तों को गंगाजल से साफ करें और कुमकुम या चंदन से श्री राम लिखें. इस पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है. 


ग्रह शांति- अपने ग्रहों की शांति के लिए भी मंगलवार का दिन उत्तम है. इस दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डू में तुलसी का पत्ता डालकर भोग लगाने से लाभ होता है. मान्यता है कि हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है और ग्रह शांति के लिए ये उपाय बेहद कारगार है. 


पान- अगर काफी लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है या फिर किसी विशेष काम पर जा रहे हैं, तो पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. ऐसा करने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. 


चमेली का तेल- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए चमेली के तेल का उपाय शुभ फलदायी साबित होता है. हर मंगलवार को चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी की चमेली का तेल और फूल अर्पित करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर