Ram Stotra Path: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है. मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी सकंटों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर होते हैं. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि आती है. व्यक्ति के जीवन में सभी मंगल कार्य होने लगते हैं और कुंडली में मंगल दोष दूर होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो प्रभु श्री राम का नाम लेने मात्र से ही हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही, पूजा के समय जटायु कृत श्री राम स्त्रोत का पाठ करें. 


जटायु कृत श्रीराम स्तोत्र


अगणितगुणमप्रमेयमाद्यं सकलजगत्स्थितिसंयमादिहेतुम् ।


उपरमपरमं परात्मभूतं सततमहं प्रणतोऽस्मि रामचन्द्रम् ॥


निरवधिसुखमिन्दिराकटाक्षं क्षपितसुरेन्द्रचतुर्मुखादिदुःखम् ।


नरवरमनिशं नतोऽस्मि रामं वरदमहं वरचापबाणहस्तम् ॥


त्रिभुवनकमनीयरूपमीड्यं रविशतभासुरमीहितप्रदानम् ।


शरणदमनिशं सुरागमूले कृतनिलयं रघुनन्दनं प्रपद्ये ॥


भवविपिनदवाग्निनामधेयं भवमुखदैवतदैवतं दयालुम् ।


दनुजपतिसहस्रकोटिनाशं रवितनयासदृशं हरिं प्रपद्ये ॥


अविरतभवभावनातिदूरं भवविमुखैर्मुनिभिस्सदैव दृश्यम् ।


भवजलधिसुतारणाङ्घ्रिपोतं शरणमहं रघुनन्दनं प्रपद्ये ॥


गिरिशगिरिसुतामनोनिवासं गिरिवरधारिणमीहिताभिरामम् ।


सुरवरदनुजेन्द्रसेविताङ्घ्रिं सुरवरदं रघुनायकं प्रपद्ये ॥


परधनपरदारवर्जितानां परगुणभूतिषु तुष्टमानसानाम् ।


परहितनिरतात्मनां सुसेव्यं रघुवरमम्बुजलोचनं प्रपद्ये ॥


स्मितरुचिरविकासिताननाब्जमतिसुलभं सुरराजनीलनीलम्।


सितजलरुहचारुनेत्रशोभं रघुपतिमीशगुरोर्गुरुं प्रपद्ये ॥


हरिकमलजशंभुरूपभेदात्त्वमिह विभासि गुणत्रयानुवृत्तः ।


रविरिव जलपूरितोदपात्रेष्वमरपतिस्तुतिपात्रमीशमीडे ॥


रतिपतिशतकोटिसुन्दराङ्गं शतपथगोचरभावनाविदूरम् ।


यतिपतिहृदये सदा विभातं रघुपतिमार्तिहरं प्रभुं प्रपद्ये ॥


इत्येवं स्तुवतस्तस्य प्रसन्नोऽभूद्रघूत्तमः ।


उवाच गच्छ भद्रं ते मम विष्णोः परं पदम् ॥


शृणोति य इदं स्तोत्रं लिखेद्वा नियतः पठेत् ।


स याति मम सारूप्यं मरणे मत्स्मृतिं लभेत् ॥


इति राघवभाषितं तदा श्रुतवान् हर्षसमाकुलो द्विजः।


रघुनन्दनसाम्यमास्थितः प्रययौ ब्रह्मसुपूजितं पदम् ॥ 


श्री राम स्त्रोत का पाठ करने से मिलेंगे ये लाभ


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे भक्तों को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. वहीं, जातक को यश और कीर्ति की भी प्राप्ति होती है. इस स्त्रोत के पाठ से भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं. और भक्तों के शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर करते हैं. 


Ram Katha: सिर्फ 5 दिन में हो गया था 1000 किमी लंबे सेतु का निर्माण, जानें रामायण से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्य
 


Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर इन 5 दुर्लभ संयोग में कर लें ये कम, संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द होगी पूरी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)