इन गलतियों की वजह से घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास! होती है पैसों की बर्बादी
वास्तु शास्त्र में खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में की गई छोटी गलती भी जिंदगी को प्रभावित कर सकती है.
नई दिल्ली: अमीर बनने की चाहत हर किसी की होती है. इसके लिए इंसान अपनी तरफ से भरपूर मेहनत भी करता है, लेकिन कभी-कभी इससे भी आर्थिक जीवन संमृद्धि नहीं आती है. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छोटी गलती भी सुख-शांति को प्रभावित करती है. वास्तु की इन गलतियों के कारण घर में नकारात्मकता का वास होने लगता है. परिणामस्वरूप आर्थिक नुकसान होता है. आइए जानते हैं वास्तु की उन गलतियों के बारे में.
इन गलतियों के कारण नहीं होती है बरकत
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक दीवार पर बंद पड़ी घड़ी से घर में निगेटिव एनर्जी आती है. ऐसे में घर में कभी भी बंद या टूटी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा टेबल पर बंद पड़ी घड़ी से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसे में इसे तुरंत सही कराना चाहिए.
-घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करने में सूखे पौधे अहम भूमिका निभाते हैं. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में सूखे हुए पौधे नहीं होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष के राजा-शनि और मंत्री होंगे बृहस्पति, सभी 9 ग्रहों की बदलेगी चाल; जानें प्रभाव
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नल से पानी टपकना, पाइप से पानी बहना या फिर अनावश्यक पानी की बर्बादी वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. ऐसे वास्तु दोष की वजह से पैसों की बर्बादी होती है.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखने के लिए नियमित सफाई जरूरी है. घर को साफ-सुथरा रखने से सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं घर को गंदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. साथ ही आर्थिक नुकसान होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)