Vastu Shastra: वास्तु दोष को दूर करने के लिए लोग खूब हवन-पूजन करवाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से वास्तु का दोष दूर हो जाता है और घर में आर्थिक समृद्धि आती है. इसके अलावा वास्तु दोष की समस्या को दूर करके गृह क्लेश से भी मुक्ति मिलती है. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रकृतिक तौर पर भी कुछ चीजों को अपनाकर आप वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको दो ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसके करने से वास्तु दोष से तुरंत छुटकारा मिल जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में लगाएं इन दो पक्षियों की तस्वीर


अगर आपके घर में वास्तु दोष के कारण आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो उसके लिए आप घर की दीवार पर मोर पंख लगा दें. इसके अलावा नीलकंठ पक्षी की तस्वीर दीवार पर लगा दें. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है. क्योंकि ये दो पक्षी बेहद शुभ माने जाते हैं.


निलकंठ है माता दुर्गा का प्रतीक


मोर को माता लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. वहीं नीलकंठ को माता दुर्गा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर इन दो पक्षियों की तस्वीर घर में लगा देने मात्र से घर की आर्थिक समस्याओं का अंत तुरंत हो जाता है. इतना ही नहीं घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और गृह क्लेश चुटकियों में खत्म हो जाता है.


कहां लगाएं नीलकंठ की तस्वीर


अब ऐसे में आपके मन में सवाल उठता है कि आखिर इनकी तस्वीर कहां लगाएं. अगर आप नीलकंठ पक्षी की तस्वीर प्रवेश द्वार पर या घर के पूरब दिशा में लगाते हैं तो सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. वहीं आर्थिक स्थिति में काफी उन्नति होगी. अगर आप कोई भी कार्य से घर से बाहर निकल रहे हैं तो मोर पंख या नीलकंठ की तस्वीर को देखकर निकलें तो आपके सारे मनोरथ पूर्ण हो जाएंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)