Morpankhi Plant Benefits in Hindi: कुछ पौधे बेहद शुभ होते हैं. इन पौधों का घर में होना ढेरों लाभ कराता है. वास्‍तु शास्‍त्र में इन पौधों को बेहद लकी और कई वास्‍तु दोषों को दूर करने वाला बताया है. इन्‍हीं शुभ पौधों में से एक है मोरपंखी पौधा. मोरपंखी का पौधा जितना खूबसूरत होता है उतना ही फायदेमंद भी होता है. यह अपने आसपास की नकारात्‍मकता को खत्‍म करता है और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है. इसके अलावा यह आर्थिक स्थिति बेहतर करता है. घर के सदस्‍यों की एकाग्रता, याददाश्‍त और बुद्धि बढ़ाता है. इसलिए इसे विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसके अलावा इस पौधे को मयूरपंखी पौधा भी कहा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दिशा में लगाने से बढ़ेगी आय 


वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक मोरपंखी पौधे से ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ पाने के लिए इसे उत्‍तर दिशा में लगाएं. यह दिशा धन और देवी-देवताओं की दिशा होती है. इस दिशा में मोरपंखी प्‍लांट लगाने से आय बढ़ेगी. घर के वास्‍तु दोष दूर होंगे. धन हानि-फिजूलखर्ची की समस्‍या दूर होगी. कुल मिलाकर आर्थिक तंगी दूर करने के लिए मोरपंखी पौधा लगाना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. ख्‍याल रखें कि इसे घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं. इस दिशा को शुभ चीजें रखने या बनाने के लिए अशुभ माना गया है. 


यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रख लें गणपति की मूर्ति, जाग जाएंगे सोए नसीब, भरभराकर बरसेगा पैसा!


...लेकिन जोड़ी से लगाएं मोरपंखी पौधा 


मोरपंखी पौधे की खासियत है कि इस पौधे को हमेशा जोड़ी से लगाना चाहिए. यानी कि हमेशा एक साथ 2 पौधे लगाना चाहिए. इन दोनों पौधों को आसपास ही रखें. ऐसा करने से पति-पत्‍नी का रिश्‍ता मजबूत होता है. साथ ही घर में खुशहाली बढ़ती है. इसके साथ ही इस पौधे की समय-समय पर कटाई-छंटाई करके उसे खूबसूरत आकार भी देते रहें. 


यह भी पढ़ें: Benefits of going Temple: नहीं जानते होंगे मंदिर जाने के ये बड़े फायदे, जानेंगे तो हर रोज जाएंगे!


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)