Vastu For Wall Clock: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगी हर चीज को रखने और लगाने के कुछ नियम और कायदे होते हैं. अगर इन बातों का ध्यान रखकर चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो ये शुभ फलदायी होती हैं. हर चीज को सही दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता आती है. इसी प्रकार घर की दीवारों पर लगी घड़ी को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर की दीवार पर लगी घड़ी सिर्फ समय बताने का कार्य ही नहीं करती बल्कि कई शुभ और अशुभ संकेत भी देती है. वास्तु नियमों के अनुसार अगर घड़ी का गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो ये नुकसान का कारण भी बन जाती है. जीवन पर घड़ी का प्रभाव पड़ता है. घर में रुकी हुई घड़ी नकारात्मकता तो फैलाती ही है. साथ ही, घर भी घड़ी की तरह निर्जीव हो जाता है. आइए जानते हैं घड़ी को लेकर वास्तु शास्त्र के नियमों के बारे में. 


वास्तु के अनुसार घड़ी को लेकर रखें इन बातों का ध्यान


 


ये भी पढ़ें- Ganga Saptami 2022: भगवान शिव की जटाओं से क्यों निकली थीं मां गंगा, जानें गंगा सप्तमी की तिथि और महत्व
 


बंद घड़ी देती है अशुभ संकेत


वास्तु जानकारों के अनुसार बंद घड़ी अशुभता का सूचक है. जिस घर में घड़ी बंद पड़ी रहती हैं वहां पर बीमारियां वास करने लगती हैं. धन की कमी का सामना करना पड़ता है. साथ ही घर में नकारात्मकता का विकास होता है. इसलिए घर में कभी भी बंद घड़ी न रखें. अगर घड़ी से जुड़ी कुछ खास बातों को ध्यान रखा जाए, तो आपका बुरा समय भी अच्छे में बदल सकता है.


ये भी पढ़ें- Name Astrology: पहली ही मुलाकात में दीवाना बना देती हैं इस नाम की लड़कियां, गुणों की होती हैं खान


दक्षिण दिशा में न लगाएं घड़ी


वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा होती है. इस दिशा में घड़ी लगाने के आपके प्रगति के अवसर पर रोक लग सकती है. साथ ही, ऐसा भी माना जाता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से घर के मुखिया का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है.साथ ही, फिजूलखर्ची भी बढ़ने लगती है. इससे घर में समस्याएं बढ़ने लगती हैं और नकारात्मक माहौल बनता है. घर की दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है इसलिए इस कोने में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है. 


दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी


मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति घर में दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाता है तो उसका तनाव बढ़ सकता है. इस वजह से उसे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं वास्तु के अनुसार ऐसी जगह भी घड़ी लगाने से परहेज करें कि घुसते साथ ही लोगों की नजर घड़ी पर पड़े. ये अशुभ माना जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)