Vastu Upay: कितने नंबर का फ्लैट आपको बना देगा धनवान, जानें घर के नंबर से जुड़ी कुछ खास बातें
Vastu Upay: अंक ज्योतिष के मुताबिक अगल-अलग नंबरों का अलग-अलग महत्व होता है. ऐसे में अगर सही समय पर सही अंक के बारे में आपको ज्ञान हो जाए तो समझ लें कि सफलता आपके कदम चूमेगी. इसके अवाला न तो कभी गृह क्लेश होगा और न हीं घर में कभी धन की कमी होगी.
Vastu Upay: अंक ज्योतिष के मुताबिक अगल-अलग नंबरों का अलग-अलग महत्व होता है. ऐसे में अगर सही समय पर सही अंक के बारे में आपको ज्ञान हो जाए तो समझ लें कि सफलता आपके कदम चूमेगी. इसके अवाला न तो कभी गृह क्लेश होगा और न हीं घर में कभी धन की कमी होगी.
क्या है अंक का महत्व
इसके अलावा अगर सही नंबर आपसे जुड़ गया तो समझ लें कि आपके जीवन और फैसलों को भी सही दिशा में ले जाता है. वहीं अगर सही नंबर नहीं मैच करता है तो यह आपके तरक्की में बाधा पहुंचाएगा. तो चलिए आपको आज बताते हैं कि आपके राशि और नाम के मुताबिक सही अंक आपके लिए क्या है.
किस अंक से क्या फायदा
अंक संख्या 3,6,8,9,11 और 38 ये नंबर पॉजिटिविटी और सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं कि अगर आपने इस नंबर का घर ले लिया तो माता लक्ष्मी की कृपा हो जाएगी. क्योंकि आपके घर का लकी नंबर कई तरह के फैक्टर्स पर भी आधारित होता है. अगर देखा जाए 33 नंबर का मकान अंक ज्योतिष में बहुत ही शुभ माना जाता है. 33 नंबर विकास का सूचक होता है.
22 नंबर का महत्व
वहीं 22 नंबर वाले मकान जो व्यक्ति रहते हैं वह अपने सपनों को हकीकत में बदलने की क्षमता रखते हैं. हालांकि अंक ज्योतिष में 13 नंबर को दुर्भाग्य के तौर पर देखा जाता है. वास्तु सिद्धांतों के मुताबिक 13 नंबर का घर से बचकर रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा मकान का नंबर 12, 14 और 17 से भी सकारात्मक संकेत प्राप्त होता है.
अंक ज्योतिष से करें संपर्क
इसके अलावा कुछ और नंबर भी होते हैं जो कि अलग-अलग परिस्थितियों में शुभ हो जाता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक उन अंकों की खासियतें को ध्यान में रखते हुए आप अपने घर या फ्लैट के लिए नंबर का चुनाव कर सकते हैं. क्योंकि मान्यता है कि सही नंबर का घर अगर मिल जाए तो धनवान बनते देर नहीं लगेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)