नई दिल्ली: वैदिक पंचांग के मुताबिक नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिंदू नववर्ष के राजा शनि देव रहेंगे. नवसंवत्सर में शनि देव का विशेष प्रभाव रहेगा. वहीं इस संवत्सर के मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे. ज्योतिषीयों के मुताबिक हिंदू नववर्ष पर ऐसा शुभ संयोग 1500 साल बाद बना है. ऐसे में जानते हैं कि हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.  


शनि और गुरु देंगे शुभ फल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत शनिवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस संवत्सर के राजा शनि और मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे. शनि और गुरु दोनों ही धीमी गति से चलते हैं. इस माहीने इन दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगें, जबकि गुरु अपनी ही राशि मीन में गोचर करेंगे. इस वजह ये दोनों ग्रह अधिकतम फल देने में सक्षम रहेंगे. 


1500 साल बाद शनि और मंगल की युति


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1500 साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत 3 राजयोगों और रेवती नक्षत्र का दुर्लभ संयोग से हो रही है. नवसंवत्सर में बनने वाले ग्रह-नक्षत्रों की ये स्थितियां कई मायनों में खास मानी जा रही है. विक्रम संवत 2079 की शुरुआत में मंगल अपनी उच्च राशि में रहेगा. राहु भी अपनी उच्च राशि वृषभ में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भी अपनी उच्च राशि वृश्चिक में रहेंगे. साथ ही इस बार 1500 साल बाद शनि और मंगल की युति के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. 


यह भी पढ़ें: नवरात्रि के इस दिन बन रहा है अत्यंत शुभ संयोग, मां लक्ष्मी की पूजा से होगी धनवर्षा!


किन राशियों के लिए है लाभकारी


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नव संवत्सर 2079 वृषभ, धनु, मकर, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इन राशि के जातकों को पूरे साल आर्थिक मोर्चे लाभ होगा. इसके अलवा इन्हें नौकरी-रोजकार में तरक्की का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. हालांकि मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा. वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहेगा. उन्हें कर्म के अनुसार फल मिलेगा.   


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)