April Vrat Tyohar 2023: साल 2023 का अप्रैल महीना बहुत खास रहने वाला है क्‍योंकि इस महीने में हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई सभी धर्मों के व्रत-त्‍योहार मनाए जाएंगे. साथ ही अप्रैल में ही हिंदी कैलेंडर का बैसाख महीना भी शुरू होगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, सीता नवमी, ईद, गुड फ्राइडे आदि प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे. यानी कि अप्रैल महीने में सभी धर्म के अनुयायियों को उत्‍सव मनाने के मौके मिलेंगे. उस पर महीने की शुरुआत भी कामदा एकादशी जैसे शुभ दिन से हुई है. वहीं अंत जानकी जयंती या सीता नवमी से होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ संयोग 


उस पर हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व अक्षय तृतीया तो इस बार बेहद शुभ संयोग में मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन को शुभ कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, घर-गाड़ी खरीदने आदि के लिए अबूझ मुहूर्त रहता है. इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन करीब आधा दर्जन शुभ योग बन रहे हैं. इसके अलावा इसी दिन देवगुरु बृहस्‍पति 1 साल बाद राशि गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. 


अप्रैल 2023 के व्रत-त्योहारों की लिस्‍ट 


01 अप्रैल 2023, शनिवार- कामदा एकादशी
03 अप्रैल 2023, सोमवार- चैत्र शुक्ल प्रदोष व्रत
04 अप्रैल 2023, मंगलवार- महावीर जयंती
05 अप्रैल 2023, बुधवार- चैत्र पूर्णिमा व्रत
06 अप्रैल 2023, गुरुवार- हनुमान जयंती
07 अप्रैल 2023, शुक्रवार- वैशाख मास प्रारंभ
09 अप्रैल 2023, रविवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
13 अप्रैल 2023, गुरुवार- कालाष्टमी
14 अप्रैल 2023, शुक्रवार- बैसाखी, मेष संक्रांति, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
16 अप्रैल 2023, रविवार- बरूथिनी एकादशी व्रत
17 अप्रैल 2023, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
18 अप्रैल 2023, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
20 अप्रैल 2023, गुरुवार- सूर्य ग्रहण 'संकरित'
21 अप्रैल 2023, शुक्रवार- ईद-उल फितर
22 अप्रैल 2023, शनिवार- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
23 अप्रैल 2023, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत, शंकराचार्य जयंती
27 अप्रैल 2023, गुरुवार- गंगा सप्तमी
28 अप्रैल 2023, शुक्रवार- माता बगलामुखी जयंती
29 अप्रैल 2023, शनिवार- सीता नवमी


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)