Ekadashi 2024 List: हिंदू धर्म में सभी एकादशी व्रत भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. एकादशी व्रत करने से पाप नष्‍ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. जो लोग एकादशी व्रत नहीं करते हैं, उनके लिए भी इस दिन चावल खाना वर्जित बताया गया है. साल 2024 में कुल 25 एकादशी व्रत पड़ेंगे. इसमें पहला व्रत 7 जनवरी 2024, रविवार को रखा जाएगा. नए साल की पहली एकादशी सफला एकादशी होगी. आइए देखते हैं साल 2024 की सभी एकादशी की लिस्‍ट. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल 2024 की पहली एकादशी 


सभी एकादशी में कुछ एकादशी को विशेष माना गया है. इस मामले में नया साल बेहद शुभ रहने वाला है क्‍योंकि साल 2024 की पहली एकादशी सफला एकादशी है. सफला एकादशी को हिंदू धर्म में बेहद शुभ और सफलता देने वाला बताया गया है. सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा. वैदिक पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 7 जनवरी की मध्‍यरात्रि 12:41 बजे से होगा और 8 जनवरी सोमवार की मध्‍यरात्रि 12:46 पर समापन होगा. 


सफला एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त


सफला एकादशी के दिन पूजा करने का शुभ योग सुबह 07:15 बजे से रात 10:03 बजे तक रहेगा. इस समय सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इस योग में की गई पूजा और कार्य शुभ फल देते हैं. साथ ही मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सफला एकादशी व्रत 2024 का पारण समय 8 जनवरी 2024 की सुबह 07:15 बजे से सुबह 09:20 बजे के बीच रहेगा. 


एकादशी व्रत कैलेंडर 2024


1. सफला एकादशी: 7 जनवरी, रविवार


2. पौष पुत्रदा एकादशी: 21 जनवरी, रविवार


3. षटतिला एकादशी: 6 फरवरी, मंगलवार


4. जया एकादशी: 20 फरवरी, मंगलवार


5. विजया एकादशी: 6 मार्च, बुधवार


6. आमलकी एकादशी: 20 मार्च, बुधवार


7. पापमोचिनी एकादशी: 5 अप्रैल, शुक्रवार


8. कामदा एकादशी: 19 अप्रैल, शुक्रवार


9. बरूथिनी एकादशी: 4 मई, शनिवार



10. मोहिनी एकादशी: 19 मई, रविवार


11. अपरा एकादशी: 2 जून, रविवार


12. निर्जला एकादशी: 18 जून, मंगलवार


13. योगिनी एकादशी: 2 जुलाई, मंगलवार


14. देवशयनी एकादशी: 17 जुलाई, बुधवार


15. कामिका एकादशी: 31 जुलाई, बुधवार


16. श्रावण पुत्रदा एकादशी: 16 अगस्त, शुक्रवार


17. अजा एकादशी: 29 अगस्त, बृहस्पतिवार


18. परिवर्तिनी एकादशी: 14 सितम्बर, शनिवार


19. इन्दिरा एकादशी: 28 सितम्बर, शनिवार


20. पापांकुशा एकादशी: 13 अक्टूबर, रविवार


21. रमा एकादशी: 28 अक्टूबर, सोमवार


22. देवुत्थान एकादशी: 12 नवम्बर, मंगलवार


23. उत्पन्ना एकादशी: 26 नवम्बर, मंगलवार


24. मोक्षदा एकादशी: 11 दिसम्बर, बुधवार


25. सफला एकादशी: 26 दिसम्बर, बृहस्पतिवार


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)