Kuber Aarti: हिन्दू धर्म में कुबेर देव को धन का देवता और यश का राजा कहा जाता है. इनकी पूजा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. कुबेर जी के आशीर्वाद से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. कुबेर देव धन को स्थिर रखने का कार्य करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मान्यताओं के अनुसार कुबेर ही ऐसे देवता हैं जो धन को स्थाई रखते हैं. इनकी विधि विधान से पूजा करने से धन की रक्षा होती है. घर में कुबेर यंत्र रखने से कभी भी आर्थिक समस्या नहीं होती है. वैसे तो आप कुबेर जी की पूजा हफ्ते के किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन शुक्रवार के दिन कुबेर देव जी की पूजा करने से खास लाभ मिलता है. इस दिन आप कुबेर जी की आरती कर सकते हैं.



कुबेर जी की आरती


कुबेर जी की आरती
ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे


स्वामी जय यक्ष जै यक्ष कुबेर हरे
शरण पड़े भगतों के
भंडार कुबेर भरे
॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे॥


शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े
स्वामी भक्त कुबेर बड़े
दैत्य दानव मानव से
कई-कई युद्ध लड़े
॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे॥


स्वर्ण सिंहासन बैठे
सिर पर छत्र फिरे
स्वामी सिर पर छत्र फिरे
योगिनि मंगल गावैं
सब जय जय कार करे
॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे..