नई दिल्‍ली: साल 2022 सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है. हालांकि किसी को पूरे साल खुशियां मिलेंगी तो किसी का सामना गम से होगा. मकर राशि के जातकों की बात करें तो उन्‍हें इस साल पैसे और पहचान दोनों मिलेगी. हालांकि फैमिली लाइफ में उन्‍हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्‍योतिषाचार्य वेदाश्‍वपति आचार्य आलोक से जानते हैं मकर राशि के जातकों के लिए यह साल कैसा रहेगा. 


मकर राशिफल 2022 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर करियर राशिफल 2022: वर्ष 2022 में आपको धन और यश दोनों मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में सभी आपकी प्रशंसा करेंगे. बॉस से प्रमोशन-इंक्रीमेंट की बात करने के लिए अच्‍छा समय है. अच्‍छी आय के बाद भी बढ़े हुए खर्चे बजट बिगाड़ेंगे. लिहाजा संतुलन बनाकर चलें. विशेषकर जुलाई के बाद खर्चों के कारण ज्‍यादा परेशानी होगी. 


धनु फैमिली लाइफ 2022: सुख भाव में राहु का प्रभाव सुख के संसाधन बढ़ाएगा परन्तु साथ ही साथ माता एवं पत्नी के स्वास्थ्य के कारण चिंता भी देगा. इस साल ज्‍यादातर समय एकांत में गुजारना ठीक नहीं है. बेहतर होगा परिवार-दोस्‍तों को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय दें. अकेले रहने की आदत और आपका गुस्सा परिवार में तनाव बढ़ाएगा. आपके ऑफिस का कोई व्यक्ति आपके पारिवारिक जीवन को बर्बाद करने का प्रयास करेगा. इस व्‍यक्ति को समय पर पहचान कर सावधान हो जाएं.


यह भी पढ़ें: खुशनसीबी की निशानी होते हैं ऐसे सपने, पूरी होती है बड़ी ख्‍वाहिश, मिलता है अपार पैसा


धनु स्‍टूडेंट लाइफ 2022: इस वर्ष राहु शिक्षा एवं सुख भाव में होने से आपका ध्‍यान गलत कामों की ओर खींचेंगे. बुरी संगत से बचकर केवल अपनी शिक्षा पर ध्यान दें. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो मई से नवंबर के बीच का समय उत्तम रहेगा. विदेश जाने की योजना है तो इस साल भाग्य आपका साथ देगा. परीक्षाओं में नकल करने से बचें. वरना एक छोटी सी गलती भी बहुत भारी पड़ सकती है.



यह भी पढ़ें: 'शनि' की राशि में 'सूर्य' का गोचर, 5 राशि वालों को इस क्षेत्र में होगा तगड़ा फायदा


धनु स्वास्थ्य राशिफल 2022: इस वर्ष वात संबंधी रोग हो सकते हैं. मन में हीनभावना आएगी जिससे आपको लो ब्‍लड प्रेशर, डिप्रेशन, घबराहट, त्वचा रोग आदि होने की संभावना है. इस वर्ष छोटी-मोटी बीमारी को भी हलके में न लें. 


धनु राशि के जातकों के लिए उपाय: गाय का उपला, अपामार्ग, देशी घी, शुद्ध कपूर, 5 लौंग, 5 मखाने और नारियल का बुरादा लेकर धूनी करें. साथ ही रोजाना गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)