1- धन-बुद्धि देने वाले ग्रह बुध कर रहे गोचर, 3 राशि वालों को मिलेगा बेहिसाब फायदा! Click Here To Read Full Story


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mercury Transit 2022: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध ग्रह 26 अक्‍टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का राशि परिवर्तन 3 राशि वालों को खूब पैसा और तेज दिमाग देगा.


2- धनतेरस पर कर दें इन चीजों का दान, कुबेर देव हो जाएंगे मेहरबान, होगी चौतरफा पैसों की बरसात Click Here To Read Full Story


Dhanteras 2022 Daan: हिंदू धर्म में दान का खास महत्व बताया गया है. और अगर ये दान किसी खास तिथि को किया जाए,तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. धनतेरस के दिन दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. इस दिन इन चीजों का दान करने से खास फलों की प्राप्ति होती है.


3- करवा चौथ के दिन इन जगहों पर छाए रहेंगे बादल, ना दिखे चांद तो व्रत खोलने के ये हैं उपाय! Click Here To Read Full Story


Karwa Chauth 2022 Date Moon Time: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार संभावना है कि करवा चौथ पर देश के कई शहरों में बारिश और बादलों के कारण चांद न दिखे. ऐसे में विधि-विधान से व्रत खोलने के ये तरीके जरूर जान लें.


4- धनतेरस पर कर लें ये अचूक उपाय, 13 गुना बढ़ जाएगी धन-दौलत और कमाई! Click Here To Read Full Story


Dhanteras Diwali 2022 Date : धनतेरस और दिवाली का दिन मां लक्ष्‍मी और कुबेर देव की कृपा पाने का सबसे उत्‍तम दिन होता है. इस साल धनतेरस के दिन खास ज्‍योतिषीय उपाय कर लें, जो आपकी कमाई कई गुना बढ़ा देंगे. 


5 - कम नहीं हो रही जीवन की समस्याएं तो आज कभी भी कर लें हनुमान जी से जुड़ा ये उपाय, फिर देखें चमत्कार Click Here To Read Full Story


Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए खास है. इस दिन किए गए कुछ खास उपायों से बजरंगबली प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज कभी भी कर लें ये काम. 


6- करवा चौथ के दिन घर ले आएं इनमें से एक भी चीज, खुशियों से महकती रहेगी वैवाहिक जिंदगी Click Here To Read Full Story


Karwa Chauth 2022 Best Gift Shopping: करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन ज्‍योतिष में बताई गई कुछ शुभ चीजें घर में लाना बहुत शुभ फल देती हैं. करवा चौथ के दिन ये चीजें घर में लाने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.


7- पुरुषों की मनपसंद पत्नी पाने की इच्छा झट हो जाएगी पूरी, बस कर लें ये आसान उपाय Click Here To Read Full Story


Tips For Beautiful Wife: हर पुरुष की इच्छा होती है कि उसकी पत्नी खूबसूरत हो. उसे समझे, दोनों के रिश्तों में प्यार बना रहे. लेकिन कई बार व्यक्ति के ग्रह उसके वैवाहिक जीवन पर अच्छा खासा प्रभाव डालते हैं. जानें इससे जुड़े उपाय. 


8 - मीडिया, फैशन, फिल्‍म सेक्‍टर में छा जाते हैं इन 2 राशियों के लोग, आप भी हैं शामिल? Click Here To Read Full Story


Best Careers by Zodiac Sign: ज्‍योतिष शास्‍त्र में सभी राशियों के लिए बेहतर करियर विकल्‍प भी बताए गए हैं. इसके अनुसार शुक्र ग्रह 2 राशि वाले जातकों को मीडिया, फिल्‍म, फैशन जैसे ग्‍लैमर वाले क्षेत्रों में बड़ी सफलता देते हैं. 


9 - ऐसी महिलाएं ना करें करवा चौथ का व्रत, यह ग्रह दे सकता है बड़ी मुसीबत! Click Here To Read Full Story


Karwa Chauth 2022 Date Time: इस साल करवा चौथ व्रत के दिन दांपत्‍य, प्रेम के कारक ग्रह शुक्र अस्‍त रहेंगे. शुक्र तारा जब डूबा हो तब विवाह नहीं किए जाते हैं. साथ ही नवविवाहित महिलाओं को पहली बार करवा चौथ का व्रत भी नहीं रखना चाहिए. 


10- अहोई अष्टमी के दिन अगर कर लिया एक काम, तो संतान से जुड़ी सभी समस्याएं हो जाएंगी दूर Click Here To Read Full Story


Ahoi Ashtami Vrat 2022: करवा चौथ के 4 दिन बाद अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. कहते हैं अहोई व्रत संतान की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ के लिए रखा जाता है. हर साल ये व्रत कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है.
 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें