Zee News Select: ऐस्ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 21 अक्टूबर 2022
Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें दैनिक और साप्ताहिक राशिफल से लेकर दिवाली, बृहस्पति ग्रह के मार्गी होने और रत्नों की खबरें शामिल हैं.
1- Horoscope Weekly: इस सप्ताह चमकेंगे इन राशि वालों के सितारे, जानें 24 से 30 अक्टूबर का राशिफल Click Here To Read Full Story
इस सप्ताह में वृष राशि के इलेक्ट्रानिक्स व्यापारियों को दीपावली के मौके पर बहुत काम मिलने वाला है, जिससे वह झूम उठेंगे. वहीं, वृश्चिक राशि के लोग अपने ऑफिशियल कार्यों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे, इसी प्रदर्शन से भविष्य में प्रोन्नति का रास्ता बनेगा.
2- Horoscope Today: इस राशि के लोगों के प्रमोशन के बन रहे हैं योग, पढ़ें 22 अक्टूबर का राशिफल Click Here To Read Full Story
शनिवार का दिन कन्या राशि के लोगों का ऑफिशियल संबंध उन्नति की ओर ले जा सकता है, किसी सहकर्मी की जरूरत पर मदद करनी पड़ सकती है. वहीं, मीन राशि के युवाओं को प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है, अपनी तपस्या में कोई कमी न करें और इसी तरह जारी रखें .
3- Diwali 2022: इस बार से अगली दिवाली तक इन राशि वालों की किस्मत रहेगी बुलंद, धन वर्षा होने से रहेगी बल्ले-बल्ले Click Here To Read Full Story
हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर आर्थिक तरक्की की मनोकामना करते हैं, जिनसे उनका जीवन सुखमय कटे. यह दिवाली कुछ राशियों के जातकों के लिए नई सौगात भी लेकर आने वाली है. दिवाली के बाद से अगले दिवाली तक का साल इन राशियों के लिए काफी बेहतर रहने वाला है. इन लोगों को आर्थिक मोर्चे पर खूब सफलता मिलेगी.
4- Guru Margi 2022: दिवाली के बाद इनके यहां मां लक्ष्मी करेंगी प्रवेश, मार्गी गुरु कराएंगे बंपर लाभ; चौतरफा होगी कमाई Click Here To Read Full Story
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है.जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ पड़ता है. दिवाली के बाद गुरु ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं. और देवगुरु बृहस्पति के मीन राशि में मार्गी होने का शुभ प्रभाव इन 4 राशियों के जातकों के जीवन पर साफ पड़ेगा.
5- Gemology: महंगा नीलम नहीं पहन सकते तो कोई बात नहीं, हाथ में बांधें ये चमत्कारी जड़; होगा वैसा ही फायदा Click Here To Read Full Story
हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. ऐसे में जब किसी के कुंडली में ग्रह कमजोर होता है तो उसे रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिषियों के मुताबिक ग्रहों का संबंध पेड़ों से भी होता है. शनि ग्रह का संबंध शमी के पेड़ (Shami Tree) से बताया जाता है. नीलम (Blue Sapphire) काफी महंगा रत्न है. ऐसे में लोग नीलम का विकल्प यानी नीली या फिर शमी की जड़ अपने हाथ में बांध सकते हैं. इन दोनों को नीलम का विकल्प माना गया है. शमी के पेड़ की जड़ बाजार में बहुत सस्ती मिल जाती है. वहीं नीली भी आसानी से रत्न का काम करने वालों के यहां आसानी से मिल जाती है.
6- Shami Plant Tips: 22-23 अक्टूबर को कर लें ये एक काम, धन कुबेर और शनि देव की कृपा कर देगी मालामाल! Click Here To Read Full Story
इस साल धनतेरस और दिवाली के मौके पर ग्रह-नक्षत्रों के अद्भुत संयोग बन रहे हैं. 22 अक्टूबर की शाम से कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि शुरू होगी, जो 23 अक्टूबर तक रहेगी. 23 अक्टूबर को ही शनि अपनी ही राशि मकर में मार्गी होंगे. शनि का विशेष संबंध शमी के पौधे से है. शनि को शमी का पौधा बहुत प्रिय है. वहीं धनतेरस का दिन धन कुबेर को समर्पित है. ऐसे में धनतेरस के दिन शमी का पौधा लगाना शनि देव और कुबेर देव दोनों की कृपा दिलाता है. शमी का पौधा मां लक्ष्मी को भी प्रिय है.
7- Astrology: बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत कर देती है कंगाल? जानें इससे जुड़े ढेरों नुकसान Click Here To Read Full Story
कई लोगों को बैठे-बैठे पैर हिलाते रहने की आदत होती है. इसके लिए बड़े-बुजुर्ग टोकते हुए भी नजर आते हैं क्योंकि इस तरह पैर हिलाना बुरा माना जाता है. इसके पीछे ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण जिम्मेदार हैं. ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों ही नजरिए से बैठे-बैठे पैर हिलाना हमारे जीवन को नुकसान पहुंचाता है. आइए जानते हैं बैठे-बैठे पैर हिलाने के क्या-क्या नुकसान हैं.
8- Diwali 2022: दिवाली पर बनाने जा रहे हैं रंगोली तो इन बातों को रखें विशेष ध्यान, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न Click Here To Read Full Story
दिवाली पर घर में साफ-सफाई के बाद रंगोली बनाई जाती है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहते हैं कि रंगोली को अगर वास्तु के हिसाब से बनाया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करने चली आती हैं.
9- Kuber Dev Mantra: धनतरेस पर कर लें कुबेर देव के इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, कंगाल भी बन जाता है धनवान Click Here To Read Full Story
दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देव और धन्वंतरी देव की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि इस दिन कुबेर देव की विधिवत्त पूजा करने से वे प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी धन संबंधी समस्याएं दूर करते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि सच्चे मन से कुबेर देव की पूजा कर ने से वे भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
10- Diwali Dhanteras Date: अपनी शंकाओं को करें दूर, इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, धनतेरस और भैया दूज Click Here To Read Full Story
सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार का काफी महत्व है. इस पर्व को काफी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो यह त्योहार पांच दिनों का होता है, लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से यह त्योहार छह दिनों का हो गया है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इससे पहले धनतेरस व नरक चतुर्दशी का त्योहार आता है. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और फिर भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है.