Zee News Select: ऐस्ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 2 October 2022
Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें चाणक्य नीति से लेकर राशिफल, पंचांग, ज्योतिष टिप्स, गुलाब के टोटके, दिवाली, नवरात्रि और महाअष्टमी की खबरें शामिल हैं.
1- Kanya Pujan 2022: कन्या पूजन कर रहे हैं तो जरूर जान लें कन्याओं की उम्र से जुड़ी ये अहम बात! Click Here To Read Full Story
हिंदू धर्म में बच्चियों को देवी का रूप माना गया है इसलिए नवरात्रि का पर्व कन्या पूजन के बिना पूरा नहीं होता है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. जीवन में अपार धन-समृद्धि और सुख आता है. धर्म-शास्त्रों में कन्या पूजन की सही विधि के साथ-साथ कन्याओं की सही उम्र को लेकर भी बताया गया है. इसके अनुसार 2 से 10 वर्ष तक की कन्याओं का कन्या पूजन करना चाहिए और हर उम्र की कन्या की पूजन करने का महत्व भी बताया गया है.
2- Chanakya Niti: दुश्मन बाल भी नहीं कर पाएंगे बांका, होंगे नतमस्तक; गांठ बांध लें ये बात Click Here To Read Full Story
आचार्य चाणक्य (Chanakya) एक महान कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और नीतिशास्त्र के ज्ञाता थे. आचार्य चाणक्य की नीति के दम पर ही चंद्रगुप्त मौर्य (Chandragupta Maurya) ने मगध के सम्राट शक्तिशाली धनानंद को हरा दिया था. आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनकी मदद से आप अपने दुश्मन को मात दे सकते हैं. चाणक्य नीति की इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो दुश्मन आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. शक्तिशाली दुश्मन भी आपके सामने पानी मांगेगा. आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में दुश्मन से निपटने के तरीकों के बारे में क्या बताया है.
3- Navratri 2022: हवन के बिना अधूरी है महाअष्टमी, जानें किस समय है पूजा का शुभ मुहूर्त Click Here To Read Full Story
कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई थी. 9 दिनों तक चलने वाला यह महापर्व अब समाप्ति की तरफ है. 3 अक्टूबर को महाअष्टमी मनाई जाएगी. नवरात्रि का आठवां दिन काफी खास माना जाता है. इस दिन महागौरी की पूजा अर्चना करने के साथ कन्या पूजन भी की जाती है. इस दिन हवन करने काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि बिना हवन के पूजा का लाभ नहीं मिलता है. वहीं, पूजा और हवन के लिए शुभ मुहूर्त भी जानना बेहद जरूरी है.
4- Gemstone: चमत्कारिक नतीजे देती है नवरत्न अंगूठी, सभी 9 ग्रह देने लगते हैं छप्पर फाड़ लाभ! Click Here To Read Full Story
ज्योतिष शास्त्र की रत्न शास्त्र शाखा में तमाम ग्रह दोषों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. ये रत्न, उपरत्न बहुत लाभ देते हैं और समस्यओं से निजात दिलाते हैं. आज हम नवरत्न अंगूठी के बारे में जानते हैं, जिसका रत्न शास्त्र में विशेष महत्व है. नवरत्न अंगूठी कई तरह के ग्रह दोष और नकारात्मकता दूर करती है. यह पर्सनालिटी को मजबूती देती है, यही वजह है कि कई बड़े राजनेता नवरत्न अंगूठी पहने रहते हैं.
5- Vastu Tips: दिवाली से पहले घर में कराएं लक्ष्मी जी का आगमन, गेट पर रखी ये चीज देगी खूब पैसा! Click Here To Read Full Story
वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसे की कमी रहती है? या फिर मन चाहा मुनाफा नहीं मिल पाता है, तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है. लक्ष्मी के आगमन में वास्तु बड़ा मायने रखता है. लक्ष्मी घर के दरवाजे से ही प्रवेश करती है, इसलिए दरवाजे पर वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर घर में वास्तु के मुताबिक व्यवस्था की जाए तो, लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं और घर में पैसे की आवक होने लगती है.
6- Vastu Tips: घर में लगा रखी हैं ये पेटिंग्स, जल्द उतारकर कीजिए बाहर; पारिवारिक कलह की है सबसे बड़ी वजह Click Here To Read Full Story
घर तो काफी अच्छा बनाया है या खरीदा है. इसमें साज-सज्जा पर भी काफी पैसा खर्च कर दिया, लेकिन जब से नए घर में रहने लगे हैं, जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा. पैसों की दिक्कत रहने लगी है. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. करियर में ग्रोथ नहीं मिल रही है. परिवार में हमेशा कलह की स्थिति बने रहती है. इसके पीछे की वजह वास्तु दोष हो सकती है. वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं, जिसके बाद से घर की स्थिति ठीक होने लगेगी.
7- Gulab Ke Upay: जरूर करें गुलाब के ये उपाय, घर में होगी बरकत; मिलेगी कर्ज से राहत Click Here To Read Full Story
घर में बरकत नहीं रहती. घर की आर्थिक स्थिति हमेशा खराब रहती है. पैसा आता है, मगर बचता नहीं है. कर्ज लगातार बढ़ते जा रहा है. इन सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए गुलाब से कुछ उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों को करने से धन लाभ होने के साथ सफलता भी प्राप्त होती है.
8- Diwali 2022: इस दिवाली चमक उठेगा इन राशि वालों का भाग्य, मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा! Click Here To Read Full Story
दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाइ जाएगी और इससे एक दिन पहले 23 अक्टूबर को शनि स्वराशि मकर में मार्गी होंगे. वहीं 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे. जबकि तुला राशि में उस समय सूर्य, शुक्र और केतु ग्रह विराजमान रहेंगे. ऐसे में तुला राशि में 4 अहम ग्रहों की मौजूदगी अद्भुत संयोग बना रही है जो कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगी. इस तरह दिवाली के बाद बुध का गोचर इन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाएगा. इन जातकों को खूब धन लाभ होगा.
9- Shanidev Sanket: लाइफ में हो रही घटनाओं से समझिए शनिदेव के इशारे, बरस रही है कृपा या मिल रही सजा Click Here To Read Full Story
शनिदेव को न्याय को देवता माना जाता है. वह इंसान को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनिदेव प्रसन्न हो तो उनकी कृपा से इंसान रंक से राजा भी बन जाता है. उसको जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव और एश्वर्य सब प्राप्त होता है. वहीं, जब नकारात्मक दृष्टि पड़ती है तो इंसान अर्श से फर्श पर आ गिरता है. इंसान को काफी कष्ट भोगना पड़ता है.
10- Horoscope Today: जानें कैसा रहेगा आपके लिए 3 अक्टूबर का दिन, किस्मत का मिलेगा साथ या बॉस की मिलेगी फटकार Click Here To Read Full Story
सोमवार को सिंह राशि के लोगों को अपने ऑफिस में महिला सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए, यूं तो सम्मान सभी सहयोगियों का करें तो अच्छा है. वहीं, कुंभ राशि के युवाओं को अपने स्वभाव में चंचलता को कम करना चाहिए, उनकी चंचलता दूसरों के सामने शर्मिंदा करा सकती है.