Zodiac Style: राशि के अनुसार पहनें रंगों के कपड़े, ग्रहों के शुभ प्रभाव से मिलेगी सफलता
What to Wear Based on your Zodiac Sign: इस रंग के कपड़े इस्तेमाल करने वाले लोग आत्मनिर्भर व गहरे विचार रखने वाले होते हैं, काल्पनिक व व्यवहारिक दोनों प्रकार का दृष्टिकोण रखते हैं. शांत एवं ज़रूरत से ज़्यादा श्रम करने के शौकीन तथा किसी भी बात की तह तक जाना इन्हें पसंद रहता है.
How to Style According to Zodiac Sign: कपड़ों का रंग जहां उसे पहनने वाले को व्यक्तित्व में निखार लाता है वहीं उनके स्वभाव और गुण दोष व्यवहार आदि के बारे में भी बताता है. तो आइये जानते हैं सफेद, पीला, नीला और हरे रंग के कपड़े पहनने वाले लोग कैसे होते हैं.
सफेद रंग का प्रयोग करने वाले लोग शांत और संतुलित स्वभाव के होते हैं. ये स्पष्टवक्ता, सकारात्मक व आशावादी दृष्टिकोण रखने वाले होते हैं. खुले विचारों वाले ये लोग एकांत एवं साधारण जीवन शैली में रहना व जीना पसंद करते हैं. यह व्यक्ति चन्द्र ग्रह से प्रभावित होने के कारण कर्क राशि के हो सकते हैं. पीला रंग पसंद करने और पहनने वाले लोगों को चुनौती स्वीकार करना पसंद रहता है. यह दूसरों को प्रेरणा देने वाले और सदैव अपने कार्यों में लगे रहने वाले होते हैं. आध्यात्मिक प्रवृत्ति के यह लोग सहजता से जीवन गुजारना पसंद करते हैं. इनकी वाणी में मिठास, समर्पण व अपनत्व की भावना अधिक होती हैं. ऐसे लोग गुरु ग्रह से प्रभावित होने के कारण धनु व मीन राशि के हो सकते हैं.
नीले रंग के कपड़े इस्तेमाल करने वाले लोग आत्मनिर्भर व गहरे विचार रखने वाले होते हैं, काल्पनिक व व्यवहारिक दोनों प्रकार का दृष्टिकोण रखते हैं. शांत एवं ज़रूरत से ज़्यादा श्रम करने के शौकीन तथा किसी भी बात की तह तक जाना इन्हें पसंद रहता है. इसी कारण इन्हें कई बार दूसरों की जिम्मेदारियां भी पूरी करनी पड़ती हैं. ऐसे लोग शनि व शुक्र दोनों ग्रहों के प्रभाव में रहते हैं. हरे रंग का कपड़ा पहनने वाले लोग अपनी वाणी से किसी को भी अपना बना लेते हैं, परंतु दूसरों पर जल्दी से भरोसा नहीं करते हैं. स्वतंत्र जीने के शौकीन यह लोग किसी के अधीन न रहकर घूमने फिरने का बेहद लगाव रखते हैं. हर समस्या का समाधान इनके पास होता हैं. ऐसे लोग बुध ग्रह से प्रभावित होने के कारण मिथुन या कन्या राशि के हो सकते हैं.