नई दिल्लीः  हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले 13 साल के एक छात्र ने एक अनोखी बाइक बनाई है. ये बाइक पेट्रोल, डीजल या बैट्री से नहीं बल्कि सोलर एनर्जी यानी सौर ऊर्जा से चलती है. जी हां आपको यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टमाटर और अंडे से बनेंगे अब वाहनों के टायर! जानिए कैसे?


छोटे बच्चों की साइकिल पर अवनीत ने कैसे एक छोटा सा सोलर पैनल लगाकर इसे दौड़ती हुई बाइक का रूप दे दिया. इस पर एक व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था है. हालांकि ये इस अविष्कार का शुरुआती रूप ही है, लेकिन आज के इस महंगाई के दौर में सौर ऊर्जा से चलने वाले वाहन लोगों के पैसे बचाने में तो कारगार साबित होंगे ही.


वायु प्रदूषण के कारण हर मिनट मरते हैं 2 भारतीय



मात्र 13 साल के अवनीत बताते है कि उनका सपना टाटा की नैनो कार से भी सस्ती कार बनाने का है जो कि सौर ऊर्जा से चलती हो.