Asteroid Apophis: तबाही का दूसरा नाम है यह एस्टेरॉयड, ऐसा हुआ तो बढ़ जाएगा 2029 में पृथ्वी से टकराने का खतरा
Asteroid Apophis 2029: एस्टेरॉयड एपोफिस 13 अप्रैल, 2029 को पृथ्वी की सतह के बेहद करीब से गुजरेगा. इस एस्टेरॉयड का नाम मिस्र के `विनाश के देवता` एपेप के नाम पर रखा गया है.
Asteroid Apophis News: दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमर्स बेसब्री से 13 अप्रैल, 2029 का इंतजार कर रहे हैं. उस दिन एक डरावना मेहमान हमारे करीब आने वाला है. Apophis नाम का एस्टेरॉयड 13 अप्रैल, 2029 को पृथ्वी की सतह के बेहद करीब से गुजरेगा. उस समय यह हमसे महज 30,600 किलोमीटर दूर होगा. एस्टेरॉयड एपोफिस इतना करीब होगा कि हम उसे नंगी आंखों से देख पाएंगे. लेकिन इसके धरती के इतने पास से गुजरने में खतरा भी बहुत है. अगर एस्टेरॉयड के रास्ते में जरा सा भी बदलाव हुआ तो यह सीधे पृथ्वी से टकरा सकता है. उस दशा में, धरती पर भयानक तबाही मचेगी.
Asteroid Apophis के बारे में जानिए
एस्टेरॉयड 99942 Apophis को 2004 में खोजा गया था. यह एक नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) है. NASA के मुताबिक, यह लगभग 1,100 फीट (335 मीटर) चौड़ा है. अपनी खोज के साथ ही एपोफिस ऐसे एस्टेरॉयड के रूप में कुख्यात हो गया जो भविष्य में धरती के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. 2029 में इसके धरती के बेहद करीब आने की भविष्यवाणी ने और डरा दिया.
बाद के ऑब्जर्वेशंस से यह साफ हो गया कि एपोफिस 2029 में पृथ्वी से नहीं टकराएगा. जब यह एस्टेरॉयड 5 मार्च, 2021 को धरती के पास से गुजरा तो वैज्ञानिकों ने और रिसर्च की. NASA ने तब कहा था कि एपोफिस एस्टेरॉयड से पृथ्वी को अगले 100 साल तक कोई खतरा नहीं है. हालांकि, एक नई रिसर्च कहती है कि अगर अंतरिक्ष में छोटी सी चट्टान भी एपोफिस से टकराई तो यह अपना रास्ता बदल सकता है.
यह भी देखें: हर 10 साल में हमारे सौरमंडल से गुजरता है 'आदिम' ब्लैक होल! कहीं पृथ्वी को निगल गया तो?
क्या बदल सकता है एस्टेरॉयड एपोफिस का रास्ता?
नई रिसर्च कहती है कि एपोफिस से किसी छोटी चट्टान की टक्कर हुई तो इसका रूट बदल सकता है. फिर यह पृथ्वी के लिए 2029 में खतरा बन सकता है. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो में एस्ट्रोनॉमर पॉल वीगर्ट ने स्पेसडॉटकॉम से कहा कि एपोफिस पर किसी खतरनाक एस्टेरॉयड के हमले की संभावना बहुत कम है. उन्होंने कहा, 'दस लाख में से 1 संभावना ऐसी है कि कोई एस्टेरॉयड अटैक एपोफिस को इतना विक्षेपित कर सकता है कि यह 2029 के बाद भविष्य में टकराव के खतरे में पड़ सकता है. एक अरब में से केवल 1 संभावना है कि यह अपोफिस को 2029 में पृथ्वी से टकराने के लिए मजबूर कर सकता है.'
ब्लैक होल से निकले जेट्स ने ब्रह्मांड में यह क्या बना दिया! खोज से हैरान हैं वैज्ञानिक
वीगर्ट के मुताबिक, अपनी रिसर्च में उन्होंने यह सवाल पूछा कि कि क्या 2021 से 2027 के बीच कोई एस्टेरॉयड टकराएगा, इस दौरान हमारे टेलीस्कोप एपोफिस की निगरानी नहीं कर पाएंगे और क्या इस टक्कर से उसका विक्षेपण इतना हो जाएगा कि वह खतरनाक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 'एपोफिस अब से 2027 तक नजर नहीं आएगा क्योंकि यह दिन के समय आकाश में रहता है. इसलिए इस घटना के बारे में हमें तुरंत पता चले बिना भी कोई एस्टेरॉयड इससे टकरा सकता है.'
अगर धरती की ओर बढ़ा Apophis तो...
अगर हमें यह पता चल जाता है कि Apophis एस्टेरॉयड 2029, 2036 या 2068 में पृथ्वी से टकराने वाला है तो उसके लिए भी तैयारी की गई है. जैसे किसी चट्टान से टकराने के बाद एपोफिस अपना रास्ता बदल सकता है, वैसे ही हम भी किसी छोटी टक्कर से इसे दूसरी दिशा में मोड़ सकते हैं. 2022 में NASA ने DART मिशन के तहत, Dimorphos and Didymos नामक एस्टेरॉयड सिस्टम पर हमला किया था. इससे उसके मार्ग में बदलाव हुआ.
क्या एलियंस ने भेजा मैसेज? 8 अरब साल बाद पृथ्वी तक पहुंचा डीप स्पेस का रेडियो सिग्नल
एस्टेरॉयड का रास्ता बदलने के और भी तरीके हैं, जिनमें परमाणु हथियार से उस पर हमला करना, एस्टेरॉयड के एक तरफ काला पेंट करना, जिससे वह अधिक सौर विकिरण को अवशोषित कर ले और उसके द्रव्यमान का केंद्र ट्रांसफर हो जाए और उसकी ट्रेजेक्टरी बदल जाए, शामिल हैं. हालांकि, ये सभी तरीके साइंटिफिक रूप से संभव है, मगर टेस्ट नहीं किए गए हैं.