Astronaut Viral Video: स्पेस स्टेशन का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहले क्या आता है? यही कोई अंतरिक्ष यात्री उसके अंदर ,होगा कोई रिसर्च कर रहा होगा लेकिन अगर आपको कोई कहे की स्पेस स्टेशन में कोई खेल रहा है तो पहले बार तो आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये सच है. जी हां एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक एस्ट्रोनॉट बेस बॉल खेलने वाली गलव्स पहना हुआ दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके दूसरे हाथ में एक बेस बॉल भी है. ये वीडियो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है, क्योंकि एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन के अंदर हवा में तैर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वीडियो दिखने में भले ही आसान लग रहा है लेकिन अंतरिक्ष में बेस बॉल खेलने बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि वहां कोई गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है और लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए भी हवा में ही तैर कर जाना होता है लेकिन फिर भी ये एस्ट्रोनॉट वहां बेस बॉल खेलने की कोशिश कर रहा है. जो अपने आप में बहुत दिलचस्प है.



अंतरिक्ष यात्री पहले तो गेंद को स्पेस स्टेशन के अंदर ही दूसरी ओर फेंकता है लेकिन गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होने के कारण गेंद बहुत ही धीमी गति से आगे बढ़ती है. इतने में एस्ट्रोनॉट खुद ही हवा में तैरकर गेंद को बेस स्टिक से मारने के लिए दूसरी ओर जाता है. वहां गुरुत्वाकर्षण बल इतना कम है कि गेंद से पहले एस्ट्रोनॉट पहुंच जाता है और गेंद को आसानी से हिट करता है.


इतना ही उसके बाद एस्ट्रोनॉट दोबारा से गेंद को पकड़ने के लिए खुद ही दूसरी ओर आता है और बेस स्टिक को वहीं छोड़ अपने हाथों से आसानी से गेंद को पकड़ लेता है. वो बेस स्टिक को बिना कुछ सोचे समझे यूं ही छोड़ देता है, क्योंकि उसे पता है कि गुरुत्वाकर्षण नहीं होने के कारण वो हवा में ही तैरता रहेगा.