China Longest Spacewalk Ever: चीन ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक चहलकदमी करने का अमेरिकी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे की स्पेसवॉक करके 2001 में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स के रिकॉर्ड को तोड़ा. चीन की अंतरिक्ष एजेंसी China Manned Space Agency (CMSA) ने ऐतिहासिक स्पेसवॉक का एक रोमांचक वीडियो जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड


Tinagong स्पेस स्टेशन पर सवार Shenzhou-19 स्पेसफ्लाइट क्रू के सदस्यों- कै जुझे और सोंग लिंगडोंग ने रात 10 बजे (बीजिंग के समयानुसार) नौ घंटे की एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी (स्पेसवॉक) पूरी की. अमेरिकी स्पेस एजेंसी, NASA के अनुसार, आठ घंटे और 56 मिनट की स्पेसवॉक का पिछला रिकार्ड 12 मार्च, 2001 को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों-जेम्स वॉस और सूजन हेल्म्स ने बनाया था.


यह भी पढ़ें: शुरू होने वाला है अंडरग्राउंड डिटेक्टर.. अब कुछ नहीं बचेगा, ब्रह्मांड के सब रहस्य निकाल लेगा चीन!


सबसे लंबी स्पेसवॉक का वीडियो


चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर, CCTV ने CMSA के हवाले से इस ऐतिहासिक स्पेसवॉक का वीडियो फुटेज जारी किया है. इसमें दोनों एस्ट्रोनॉट्स तियांगोंग के Wentian लैब मॉड्यूल से 2 मीटर लंबी केबल के सहारे बाहर निकलते नजर आते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पेसवॉक एस्ट्रोनॉट सोंग के लिए निजी तौर पर खास रही.



चीन की वायु सेना में फाइटर पायलट रहे सोंग 1990 के दशक में पैदा हुए पहले चीनी एस्ट्रोनॉट बन गए हैं जिन्होंने स्पेसवॉक की. मिशन कमांडर कै जुझे की यह दूसरी स्पेसवॉक थी. इससे पहले वह नवंबर 2022 में 5.5 घंटे की स्पेसवॉक को अंजाम दे चुके हैं.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!