Science News in Hindi: एस्ट्रोनॉमर्स ने एक अनोखे बाइनरी सिस्टम Cygnus X-3 पर नजर डाली है. माना जाता है कि इस सिस्टम में एक ब्लैक होल 'छिपा हुआ' है. उसके साथ एक विशालकाय तारा है जो बेहद शक्तिशाली तारकीय हवाएं छोड़ता है. जापान और अमेरिका के साझा एक्स-रे टेलीस्कोप XRISM की मदद से, वैज्ञानिकों ने इस सिस्टम में बहने वाली गैसों का अब तक का सबसे डीटेल्ड मैप तैयार किया है. Cygnus X-3 उत्तरी तारामंडल सिग्नस की दिशा में, पृथ्‍वी से लगभग 32,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च टीम के सदस्य और NASA गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के एस्ट्रोफिजिसिस्ट, टिमोथी कलमैन ने एक बयान में कहा, 'अभी तक उड़ान भरने वाले हर एक्स-रे सैटेलाइट ने इस अजीब सोर्स की स्टडी की है, यानी इसे देखना नए एक्स-रे मिशनों के लिए किसी अनुष्ठान के जैसा है.'


Cygnus X-3 बाइनरी सिस्टम में क्या है?


रिसर्चर्स के मुताबिक, Cygnus X-3 सिस्टम में एक संदिग्ध ब्लैक होल और एक विशालकाय तारा मौजूद है. ये दोनों एक-दूसरे के इतना करीब हैं कि 5 घंटों से भी कम समय में एक-दूसरे के चारों ओर की परिक्रमा पूरी कर लेते हैं. इस नजदीकी का मतलब है कि विशालकाय तारे को उसका साथी ब्लैक होल निगल रहा है. इस सिस्टम की सबसे दिलचस्प पहलू यही है कि विशालकाय तारा इस रहस्यमय ब्लैक होल की परिक्रमा कर रहा है.


यह भी देखें: सौर तूफान बहुत नुकसान कराते हैं, Aditya-L1 मिशन से पता चला पृथ्वी को बचाने का तरीका


Cygnus X-3 अपने विशालकाय तारे से निकल रही गैस से घिरा हुआ है. संदिग्ध ब्लैक होल के चारों तरफ मौजूद एक्स-किरणें इस गैस को आयनित करत देती हैं, जिससे यह पदार्थ खुद ही एक्स-किरणें उत्सर्जित करने लगता है.


पृथ्वी जितने बड़े चुंबकीय बवंडर... दिखते हैं, फिर गायब हो जाते हैं! जुपिटर पर क्या चल रहा?


भयानक स्पीड से निकल रहीं गैसें


XRISM ने मार्च 2024 में करीब 18 घंटों तक Cygnus X-3 की निगरानी की. यहां की अधिकतर गैस ब्लूशिफ्टेड है, यानी वह हमारी तरफ आ रही है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह गैस लगभग 930,000 मील प्रति घंटे (15 लाख किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से आगे बढ़ रही है. यह पृथ्वी पर मापी गई ध्वनि की गति से लगभग 1,000 गुना अधिक है. डेटा से यह भी पता चलता है कि Cygnus X-3 की कुछ गैस पृथ्‍वी से दूर भी जा रही है, लेकिन उसकी रफ्तार धीमी है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!