Science News: अमेरिका में चली एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आपके टूथब्रश और शॉवर हेड्स में कई वायरस और बैक्टीरिया ने घर बना रखा है! इनमें से कई तो विज्ञान के लिए एकदम नए हैं. Frontiers in Microbiomes जर्नल में छपी स्टडी में, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने यह दावा किया है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि सारे वायरस और बैक्टीरिया आपके लिए खतरनाक हैं. सतहों को साफ करने के बाद भी बैक्टीरिया और फंगस जैसे सूक्ष्म जीव फिर से पनपने लगते हैं. इसलिए, डॉक्टर और डेंटिस्ट ऐसे सूक्ष्मजीवों को रोकने के लिए नियमित रूप से टूथब्रश बदलने और बाथरूम की सफाई करने की सलाह देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैज्ञानिकों ने अमेरिका के 92 शॉवर हेड्स और 34 टूथब्रश पर स्टडी की. उन्होंने एडवांस्ड DNA तकनीकों की मदद से वायरसों और बैक्टीरिया की पहचान की. स्टडी का नेतृत्व करने वाली, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की एरिका हार्टमैन ने कहा कि 'हमने जितने वायरस पाए हैं, उनकी संख्या बहुत ज्यादा है. हमें कई ऐसे वायरस मिले हैं जिनके बारे में हमें बहुत कम जानकारी है और कई ऐसे भी हैं जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा.'


यह भी देखें: 'जीवन की खोज' में निकला NASA का Europa Clipper, बृहस्पति के चंद्रमा की बर्फीली परत के नीचे झांकेगा, 5 बड़ी बातें


क्यों अहम है यह रिसर्च?


रिसर्चर्स को टूथब्रश और शॉवर हेड में बैक्टीरियोफेज भी मिले. ऐसे वायरस जीवाणु कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं और उनके भीतर अपनी कॉपियां बनाते हैं. स्टडी बताती है कि ये बैक्‍टीरियल समुदाय बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और शायद हमारी सेहत को भी प्रभावित करते हैं. नए पहचाने गए वायरस से हानिकारक बैक्टीरिया को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है.


टीम ने टूथब्रश और शॉवर हेड्स पर वायरल कम्युनिटीज का पता लगाया. रिसर्चर्स के मुताबिक, शॉवर हेड की तुलना में टूथब्रश पर कहीं ज्यादा वायरस मिले क्योंकि टूथब्रश पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया इंसान के मुंह और भोजन के कणों से आते हैं, जबकि शॉवर हेड पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया पर्यावरण से आते हैं.


यह भी पढ़ें: सच हुई 100 साल पहले की भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने खोज ली नए प्रकार की कोशिका


इस स्टडी का सैंपल साइज छोटा है, लेकिन इसके नतीजे बताते हैं कि कुछ वायरस और बैक्टीरिया हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा भी हो सकते हैं. हालांकि, स्टडी को लीड करने वाली हार्टमैन ने कहा कि 'सूक्ष्मजीव हर जगह हैं, और उनमें से अधिकांश हमें बीमार नहीं करेंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना ज्यादा आप कीटाणुनाशकों के साथ उन पर हमला करेंगे, उनके उतना ही अधिक प्रतिरोध विकसित करने या इलाज करना मुश्किल होने की संभावना है.'


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!