कोलकाता: आईआईटी (IIT) खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने पान के पत्तों से तेल को अलग करने के लिये एक नयी तकनीक विकसित की है, जिससे इस प्रक्रिया की कार्यक्षमता में सुधार हो सकता है. साथ ही अपशिष्ट में कमी आ सकती है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस उपकरण से मौजूदा तकनीक की तुलना में 30 प्रतिशत ऊर्जा बचाई जा सकती है और पान के पत्तों के तेल की मात्रा में 16 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है.


पुरानी तकनीकि कारगर नहीं: IIT


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी खड़गपुर के प्रवक्ता ने कहा कि पान के पत्तों से तेल निकालने की मौजूदा प्रक्रिया खर्चीली और कम व्यवहारिक है. वहीं इसमें अपशिष्ट (Waste) भी अधिक पैदा होता है. इस समस्या को हल करने के लिये प्रोफेसर प्रशांत गुहा और आईआईटी खड़गपुर के कृषि एवं खाद्य इंजीनियरिंग विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के समूह ने यह तकनीक विकसित की है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus: चीन के Wuhan लैब में कोरोना से भी अधिक खतरनाक वायरस मौजूद, चावल-कपास से खुला राज


गुहा ने कहा, 'पान की पत्तियां उगाने वालों के लिये ये उपकरण बेहद किफायती है क्योंकि 10 लीटर यूनिट वाले इस उपकरण को बनाने की कीमत सिर्फ 10 हजार जबकि 20 लीटर यूनिट वाले उपकरण की कीमत 20 हजार रुपये है.'


छोटे किसानों को भी होगा फायदा


आईआईटी प्रवक्ता ने ये भी कहा, 'इस उपकरण को छोटे किसान भी आसानी से अपने पास रख सकते हैं. इसका इस्तेमाल कर एक व्यक्ति प्रतिदिन तीन पालियों में करीब 10 से 20 मिली लीटर आवश्यक तेल निकाल सकते हैं. तेल की कीमत गुणवत्ता के आधार पर 30 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक हो सकती है.'


LIVE TV