सिंगापुर: धैर्य न रखने वाली युवा महिलाएं जल्द बुढ़ापे की ओर बढ़ती हैं, जबकि धैर्य रखने वाली महिलाएं युवावस्था को अधिक समय तक बनाए रख सकती हैं। यह बात एक नए अध्ययन में कही गई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि धैर्य न रखने वाली युवा चीनी महिलाओं में कोशिकीय स्तर पर तेजी से वृद्धावस्था की ओर अग्रसर होने के लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने पाया कि उतावलापन रखने वाली युवा महिलाओं की कोशिकाएं धैर्य रखने वाली युवा महिलाओं की कोशिकाओं के मुकाबले शीघ्रता से बुढ़ापे की ओर बढ़ती हैं।


अनुसंधानकर्ताओं ने स्नातक कर रहीं 1,158 स्वस्थ चीनी महिलाओं को अध्ययन में शामिल किया। उन्होंने इन महिलाओं से पूछा कि वे अगले दिन 100 डॉलर चाहती हैं या फिर बाद में बड़ा पुरस्कार चाहती हैं। जिन महिलाओं ने जल्द परितोषण चाहा, उन्हें धैर्य न रखने वाली महिला माना गया और इसी आधार पर अध्ययन के परिणाम दिए गए।