Japanese Research on Cats: कभी आपने सोचा है कि जब आप किसी का नाम पुकारते हैं तो बिल्ली क्या सोच रही होगी? शायद हो सकता है कि वह नाराज भी हो सकती है क्योंकि कि आप उसका नाम नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जिस बिल्ली को आप कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बगल में बिल्ली भी आपको जज कर रही होगी.


घर के सदस्यों के नाम भी याद रखती हैं बिल्लियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान (Japan) में किए गए एक रिसर्च से पता चला है कि बिल्ली न केवल अपने नाम याद रख सकती है, बल्कि अन्य बिल्लियों के नाम भी याद रख सकती है, जिनसे वे परिचित हैं. यही नहीं बिल्लियां घर के लोगों के नाम भी याद रख सकती हैं.


अभी तक डॉग्स के बारे में थी ये जानकारी


नाम याद रखना एक ऐसा गुण है, जिसे हम आमतौर पर कुत्तों से देखकर जोड़ते हैं. हालांकि, यह सोचना भी निश्चित रूप से डरावना लगता है कि आपके घर के पालतू जानवर चुपके से घरेलू बातचीत सुन रहा है. ऐसे में पशु विज्ञान (Animal Science) शोधकर्ता साहो ताकागी ने अन्य शोधकर्ताओं के साथ प्रयोग किया.


ये भी पढ़ेंः UFO दिखने की घटना में कितनी है सच्चाई? इस देश में 50 साल में पहली बार होने जा रही सुनवाई


बिल्लियों को दिखाई गई फोटो


उन्होंने उन बिल्लियों का चयन कियास, जो उन घरों में रहती थीं, जिनमें कई बिल्लियां थीं. इन बिल्लियों में से प्रत्येक को अन्य बिल्लियों की तस्वीरें दिखाई गईं और जब तस्वीरें दिखाई गईं, तो बिल्ली का नाम लेते हुए मालिक की आवाज की रिकॉर्डिंग चलाई गई. आवाज में या तो उस बिल्ली का नाम लिया गया या घर की किसी दूसरी बिल्ली का.


बिल्लियों ने दिया ऐसा रिएक्शन


यह देखा गया कि बिल्ली ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. यह भी देखा गया कि जब किसी दूसरी बिल्ली का नाम लिया गया तो जिस बिल्ली ने उसकी तस्वीर देखकर लंबे समय तक घूरा. ऐसा लगा कि मानो वह बिल्ली अपना नाम नहीं लिए जाने को लेकर हैरान हो गई हो.
LIVE TV