NASA Asteroid Warning 2024: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने धरती की ओर बढ़ रहे एस्टेरॉयड को लेकर जारी किया है. 2024 MG1 नामक यह एस्टेरॉयड अपोलो ग्रुप के एस्टेरॉयड्स का हिस्सा है. ये ऐसे एस्टेरॉयड होते हैं जिनकी कक्षा पृथ्‍वी को क्रॉस करती है. 2024 MG1 एस्टेरॉयड 33,600 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 MG1 एस्टेरॉयड 180 फीट (55 मीटर) चौड़ा है. NASA के मुताबिक, यह भारतीय समयानुसार 22 जुलाई की सुबह 3.01 बजे पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा. उस समय पृथ्वी से इसकी दूरी लगभग 41 लाख किलोमीटर होगी. वैसे तो यह दूरी काफी ज्यादा है लेकिन धरती के करीब से गुजरने वाले एस्टेरॉयड्स की संभावित टक्कर का खतरा रहता है.


अपोलो एस्टेरॉयड्स क्या हैं?


अपोलो एस्टेरॉयड्स उन नियर-अर्थ एस्टेरॉयड्स (NEAs) का ग्रुप है जिनकी कक्षाएं पृथ्‍वी की कक्षा को काटती हैं. वैज्ञानिकों द्वारा इस समूह के पहले एस्टेरॉयड 1862 अपोलो की खोज के बाद इस समूह को यह नाम दिया गया.


यह भी पढ़ें: NASA ने बताया 2038 में एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर होगी? अब इसका सच भी जान लीजिए


अगर एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर हुई तो...


वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर 2024 MG1 जितने आकार का एस्टेरॉयड कभी पृथ्वी से टकराया तो भयावह परिणाम होंगे. टक्कर से लोकल लेवल पर तबाही मच सकती है. हालांकि, ऐसी घटनाएं संदिग्ध हैं क्योंकि 2024 MG1 के पृथ्वी से टकराने की संभावना बहुत कम है. अंतरिक्ष एजेंसियां और वैज्ञानिक ऐसे एस्टेरॉयड्स की गतिविधियों का समय पर अनुमान लगाने और जरूरी कार्रवाई करने के लिए उन पर निगरानी रखते हैं.


NASA और उसके जैसी अन्य एजेंसियां टेलीस्कोप और रडार सिस्टमों के जरिए क्षुद्रग्रहों यानी एस्टेरॉयड्स पर नजर रखती हैं. निगरानी करते हुए वैज्ञानिक उनके मार्ग का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम होते हैं.