नए साल की बधाई देने आ रहा धूमकेतु, सूर्य के बहुत पास से गुजरेगा; देखना है तो नोट कर लें ये 5 बातें
ATLAS (C/2024) G3 Comet In 2025: नए साल की शुरुआत में ही हमें आकाश में एक धूमकेतु देखने को मिलेगा. ATLAS (C/2024) G3 नामक यह कॉमेट 13 जनवरी को सूर्य के बेहद करीब से गुजरेगा.
New Year Comet 2025: नए साल की शुरुआत में एस्ट्रोनॉमी के शौकीनों को खास तोहफा मिलने वाला है. रात के आसमान में एक रोमांचक नजारा दिखेगा. धूमकेतु ATLAS (C/2024 G3) 13 जनवरी 2025 को सूर्य के बेहद निकट से गुजरेगा. यह 2025 का सबसे चमकदार धूमकेतु साबित हो सकता है. यह आसमान में शुक्र ग्रह जितना चमक सकता है. यह मुख्य रूप से दक्षिणी गोलार्ध में नंगी आंखों से दिखाई दे सकता है. लेकिन सूर्य के बहुत करीब से गुजरने की वजह से धूमकेतु के भविष्य पर सवाल खड़ा हो रहा है. अगर आप भी नए साल में इस धूमकेतु को देखना चाहते हैं तो नीचे बताई गईं 5 बातें ध्यान में रखें.