पक्का शराबी है यह जानवर! वैज्ञानिकों ने खूब पिलाई फिर भी नशा नहीं हुआ, दुनिया में सबसे अनोखा
Animal That Can`t Gret Drunk: हमारी पृथ्वी तमाम एक से बढ़कर एक अनोखे जीवों से भरी पड़ी है. उन्हीं में से एक जानवर ऐसा है जिसे कितनी भी शराब पिला दो, उसे जरा भी सुरूर नहीं चढ़ता.
Science News in Hindi: ततैया की एक प्रजाति को सुबह हैंगओवर से उबरने की चिंता नहीं करनी पड़ती. एक नई स्टडी में ओरिएंटल हॉर्नेट (वेस्पा ओरिएंटलिस) को इकलौता ऐसा जानवर बताया गया है जिसे शराब से नशा नहीं होता. ततैया के आहार में फूलों का रस और फल शामिल होते हैं. यानी, वे स्वाभाविक रूप से एथेनॉल (शराब में मौजूद वह तत्व जो आपको नशे में डाल देता है) का सेवन करते हैं. हालांकि, हमारे द्वारा बनाई गई शराब के प्रति उनके आकर्षण पर बहुत कुछ लिखा गया है, लेकिन प्राकृतिक रूप से बनने वाली शराब के साथ उनका सबंध नहीं पता है.
इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ततैया पर एथेनॉल का असर चेक करने के लिए V. orientalis को चुना. कीटों को 80 प्रतिशत तक एथेनॉल वाला सुक्रोज घोल खिलाने के बावजूद, रिसर्चर्स ने ततैयों के जीवनकाल या व्यवहार पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा. शराब के साथ कार्बन आइसोटोप को टैग करने से टीम को शरीर के भीतर यौगिक में होने वाले बदलावों का मैप बनाने में मदद मिली.
बड़ी तेजी से शराब को पचाती है ततैया
जूलॉजिस्ट सोफिया बूचेबती के मुताबिक, जैसे-जैसे अल्कोहल मेटाबोलाइज होती है, यह कार्बन डाइऑक्साइड में टूट जाती है, जिसे बाहर निकाला जाता है. उत्सर्जित लेबल वाले कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को मापकर, हम यह अनुमान लगाने में सक्षम थे कि अल्कोहल किस गति से टूटी.' हॉर्नेट्स के मेटाबॉलिज्म ने अल्कोहल को दोगुनी तेजी से निपटाया. बूचेबती ने कहा, 'नतीजे बहुत ही आश्चर्यजनक थे. हम यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि ततैया कितनी तीव्र गति से अल्कोहल को मेटाबोलाइज करती हैं.' उनकी रिसर्च के नतीजे PNAS जर्नल में छपे हैं.
यह भी देखें: वैज्ञानिकों ने पहली बार 'सुपरसॉलिड' को हिलाया, फिजिक्स की दुनिया में क्रांति ला सकती है यह खोज
कुछ और जानवर जो शराब पी सकते हैं - जैसे कि पेंटेल्ड ट्रीशू (Ptilocercus lowii) - वे केवल एक निश्चित कॉन्सनट्रेशन में ही ऐसा करते हैं. अगर उन्हें तगड़ी शराब पिलाई जाए तो उन पर नशे के लक्षण दिखने लगते हैं.