NASA ने Photo शेयर कर बताई Saturn Rings की कहानी, अगस्त में आसमान में दिखेगा ऐसा नजारा
अगस्त का महीना आसमान में हैरान करने वाली खगोलीय घटनाओं से भरा होने वाला है. इसकी शुरुआत सोमवार 2 अगस्त से हो चुकी है. सबसे खास बात ये है कि अगस्त के महीने में धरती से सबसे दूर स्थित ग्रह शनि, पृथ्वी (Earth) के सबसे करीब होता है. नासा (NASA) ने शनि ग्रह के छल्लों (Saturn Rings) की अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं.
पूरे महीने बना रहेगा नजारा
इस दौरान धरती, सूरज और शनि के बीचोंबीच होती है, जिसे Opposition कहते हैं. शनि को आप आसमान में पीले सितारे की तरह देख सकते हैं. यह नजारा पूरे महीने बना रहेगा. शनि (Saturn) धरती के इतना करीब होता है कि इसे बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है.
बिना टेलीस्कोप के नहीं देख सकते
NASA ने हाल ही में शनि (Saturn) के खूबसूरत छल्लों की एक तस्वीर शेयर की है. लेकिन धरती के बेहद करीब होने के बाद भी शनि के इन छल्लों को आप बिना टेलीस्कोप के नहीं देख सकते.
सोलर सिस्टम का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि शनि के अनोखे छल्ले आखिर बने कैसे थे. स्पेस एजेंसी ने बताया कि ये छल्ले शनि (Saturn) से 175,000 मील यानी करीब 282,000 किलोमीटर दूर तक फैले हुए हैं. सोलर सिस्टम (Solar System) का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि अपने massive ring system के लिए जाना जाता है.
बर्फ और चट्टान के अरबों टुकड़े
ऐसा माना जाता है इसमें धूमकेतु, एस्टरॉइड्स और टूटे हुए चांद मौजूद हैं, जो ग्रह तक पहुंचने से पहले शनि की पावरफुल ग्रैविटी की वजह से टूट गए. इस रिंग में बर्फ और चट्टान के अरबों टुकड़े हैं जिन पर धूल जमा है. इनका आकार अनाज के दानों से लेकर विशाल घरों तक के साइज का हो सकता है. कुछ तो पहाड़ों के बराबर हैं.
सफेद रंग के छल्ले
नासा (NASA) ने बताया है कि शनि के बादलों के ऊपर से देखने पर ये छल्ले सफेद रंग के दिखेंगे. ये सभी अलग-अलग रफ्तार से शनि ग्रह (Saturn) का चक्कर लगा रहे हैं.
Pic Credit: NASA