न्यूयार्क: अगर आप बालों के टूटकर गिरने से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। एक शोध में पता चला है कि सिर पर मौजूद खास किस्म और घनत्व के 200 बालों को एक निर्धारित तरीके से तोड़ने पर उनकी जगह 1,200 नए बाल उग आते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) के वैज्ञानिकों ने एक चूहे पर यह प्रयोग किया। शोधकर्ता चेंग-मिंग चौंग ने कहा, यह इस बात का एक बढ़िया उदाहरण है कि कैसे मूलभूत शोध संभावित परिवर्तन मूल्य की राह निकाल सकती है।


उन्होंने कहा, यह शोध गंजेपन (एलोपेसिया) के इलाज के संभावित नए लक्ष्य की राह निकाल सकती है। शोधकर्ताओं ने कुछ साल पहले शुरू किए गए शोध के विचार को आधार मानकर प्रयोग शुरू किया, जिसमें माना गया था कि कपाल की त्वचा पर उगे एक बाल का टूटना अपने आसपास के वातावरण को प्रभावित कर सकता है और उस प्रतिक्रिया स्वरूप उस स्थान पर कई नए बाल उग सकते हैं।


 शोधकर्ताओं ने अपने विचार के परीक्षण के लिए एक चूहे के शरीर के 200 बालों को अलग अलग विन्यास में तोड़ा। शोधकर्ताओं ने पाया कि तीन से पांच मिलीमीटर व्यास के क्षेत्र में एक-एक बाल को तोड़ने से उस स्थान पर 450 से 1,300 बाल उग आते हैं।


शोधकर्ताओं ने पाया कि बाल तोड़ने के स्थान पर नए बालों का उग आना 'क्वोरम सेंसिंग' के सिद्धांत पर निर्भर करता है, जो इस पर आधारित है कि एक प्रणाली किसी खास उत्तेजना पर प्रतिक्रिया देती है, जिससे वह प्रभावित होती है न कि हर प्रकार की उत्तेजनाओं पर। इस शोध का परिणाम जर्नल सेल में प्रकाशित हुआ है।