Science News in Hindi: भारत का समुद्री मिशन, अंतरिक्ष मिशन के साथ ही शुरू होने की संभावना है. केंद्रीय विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि केंद्र गहरे समुद्र में मानव भेजने की योजना बना रहा है. यह अभियान 2026 की शुरुआत में मानव अंतरिक्ष मिशन के साथ ही होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम मानव को गहरे समुद्र में भेजने की योजना बना रहे हैं. मैं रविचंद्रन (सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय) से कह रहा था कि यह एक अजीब संयोग होगा कि एक मानव अंतरिक्ष में और दूसरा गहरे समुद्र में भेजा जाएगा. यह लगभग एक साथ होगा.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी की 20वीं बरसी से संबंधित कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) में संबोधित करते हुए सिंह ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में गहरे समुद्र मिशन का उल्लेख किया था. उन्होंने कहा कि मानव अंतरिक्ष मिशन, जो पहले 2025 के लिए निर्धारित था, शायद अगले वर्ष नहीं होगा, बल्कि अब इसके 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: आइंस्टीन और हॉकिंग भी समझ नहीं पाए, दशकों सिर खपाते रहे... अब खुला ब्लैक होल का वह रहस्य!


'समुद्री संसाधनों के लिए इकोसिस्टम बना रही सरकार'


भारत की 7,500 किलोमीटर लंबी तटरेखा और इसके प्रचुर समुद्री संसाधनों के सतत अन्वेषण और संरक्षण की वकालत करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार इन प्रयासों का समर्थन करने के मद्देनजर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने ‘पीटीआई’ को बताया कि आईएनसीओआईएस द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं और जानकारी न केवल भारत के तटीय समुदायों के लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए भी प्रासंगिक हैं. (भाषा इनपुट)


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!