ग्लासगो: स्कॉटलैंड (Scotland) के ग्लासगो में इंसान से बिल्ली में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन (Human To Cat Coronavirus Transmission) होने का मामला सामने आया है. इसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. ग्लासगो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान बिल्लियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पाया.


बिल्लियां हुईं कोरोना संक्रमित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जो दो बिल्लियां कोरोना संक्रमित पाई गईं, वो दोनों अलग-अलग घरों में रहती थीं. इन दोनों को अपने मालिकों से कोरोना हुआ. दोनों बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद टेस्ट में दोनों कोरोना संक्रमित मिलीं.


जानवरों से इंसानों में कोरोना फैलने का खतरा?


वेटरनरी रिकॉर्ड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बिल्लियों से इंसानों में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्टडी में कहा गया है कि जानवरों से इंसानों में कोरोना फैलने का खतरा नहीं है.


ये भी पढ़ें- मिशन ऑक्सीजन! जानिए कोरोना संकटकाल में वायुसेना कैसे कर रही मदद


ट्रांसमिशन पर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी


हालांकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए ये कहा है कि भले ही जानवरों से इंसानों के संक्रमित होने का मामला अभी तक सामने न आया हो लेकिन जानवर कोरोना वायरस के वाहक (Reservoir) के रूप में काम कर सकते हैं और ट्रांसमिशन चेन बना सकते हैं. जो बिल्ली कोरोना संक्रमित पाई गई, उसके मालिक को मार्च, 2020 में कोरोना हुआ था.


संक्रमित होने के बाद से बिल्ली को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि संक्रमण की वजह से बिल्ली के फेफड़ों (Lungs) में इंफेक्शन हो गया था.


VIDEO-


ये भी पढ़ें- केंद्र महाराष्ट्र को देगा 4,35,000 रेमडेसिवर, सीएम उद्धव ने PM Modi को किया धन्यवाद


वहीं दूसरी बिल्ली की उम्र 6 साल थी. उसकी मालिक भी कोरोना संक्रमित हुई थी. हालांकि ये बिल्ली बाद में कोरोना की बीमारी से रिकवर हो गई. जान लें कि इस स्टडी को वेटरनरी डायग्नोस्टिक सर्विस (Veterinary Diagnostic Service) और ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने मिलकर किया है.


LIVE TV