Science News in Hindi: पृथ्वी चपटी हुई है, सदियों तक दुनिया की कुछ प्राचीन सभ्यताएं इस झूठ को सच मानती रहीं. प्राचीन मिस्र, मेसोपोटामिया से लेकर ग्रीक दार्शनिकों ने भी दुनिया को चपटी माना. कई धार्मिक चित्रों में पृथ्वी को चपटी जमीन के रूप में दिखाया गया था, जो स्वर्ग और नर्क के बीच स्थित है. चलो, उस समय तो लोग केवल अपनी आंखों से दिखाई देने वाली पृथ्वी की सतह को देख सकते थे, जो समतल लगती थी. क्षितिज (होराइजन) का सीधा दिखना भी यह विश्वास पैदा करता था कि पृथ्वी चपटी है. उन्हें दुनिया के गोल होने का पता चलता भी तो कैसे. लेकिन, लोगों का एक समूह आज भी इस धारणा को मानता है. ऐसे ही लोगों में मशहूर यूट्यूबर जेरन कैम्पानेला भी एक हैं. हालांकि, उनका और उनके जैसे कई और 'फ्लैट अर्थ बिलीवर्स' तब हक्के-बक्के रह गए जब उन्होंने अपनी आंखों से धरती के गोल होने के सबूत देखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंटार्कटिका में कैसे मिला पृथ्‍वी के गोल होने का सबूत?


'द फाइनल एक्सपेरिमेंट' नामक प्रोजेक्ट में, गोलाकार पृथ्वी में यकीन न रखने वाले कई जाने-माने लोगों का हृदय परिवर्तन हुआ. कैम्पानेला उनमें से एक हैं. वह कैलिफोर्निया से अपने खर्चे पर अंटार्कटिका पहुंचे हैं. उन्होंने 37 हजार डॉलर (करीब 31 लाख रुपये) खर्च कर डाले हैं. रवानगी से पहले, कैम्पानेला को यकीन था कि अंटार्कटिका बस एक 'बर्फ की दीवार' है जहां बाकी दुनिया की तरह, हर दिन सूरज उगता और डूबता है.


वहां पहुंचने पर, कैम्पानेला को एहसास हुआ कि दक्षिणी गोलार्ध की गर्मियों (सितंबर के अंत से मार्च के अंत तक) के दौरान अंटार्कटिका में सूर्य अस्त नहीं होता. इस घटना को 'मिडनाइट सन' कहा जाता है. इसमें सूर्य आपको पूरे 24 घंटे परिक्रमा करता मालूम होता है.


यह भी पढ़ें: पृथ्‍वी पर मिला लाखों साल पुराना 'टाइम कैप्सूल', अंटार्कटिका की रहस्यमय जमी हुई झील में जीवन की खोज


खुद अपनी आंखों से देखा तो मान ली गलती


सूर्य को पूरे दिन आकाश में चक्कर लगाता देखने के बाद कैम्पानेला ने एक वीडियो में कहा, 'ठीक है दोस्तों, कभी-कभी, आप जीवन में गलत होते हैं. मुझे लगता था कि 24 घंटे सूरज नहीं रहता. वास्तव में मुझे इस बात का पूरा यकीन था. और यह एक तथ्य है - सूरज दक्षिण दिशा में आपकी परिक्रमा करता है.'



पिछले तीन साल से कोलोराडो के डेनवर के एक पादरी विल डफी ने 'ग्लोबिस्ट' और 'फ्लैट-अर्थर' यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे थे. ताकि एक ही बार में पृथ्‍वी को चपटा मानने वालों यानी 'फ्लैट अर्थर्स' का सच से सामना कराया जा सके. उन्होंने 'द फाइनल एक्सपेरिमेंट' नामक एक अभियान की योजना बनाई, जिसमें चार फ्लैट अर्थर्स और चार 'ग्लोब अर्थर्स' को अंटार्कटिका भेजा गया, ताकि वे 'मिडनाइट सन' को देख सकें.



Explainer: अंटार्कटिका की बर्फ पिघलने के 'टिपिंग पॉइंट' पर, क्या महासागरों की गर्मी दुनिया तबाह कर देगी?


अंटार्कटिका में 24 घंटे रहता है सूरज?


पृथ्वी की धुरी लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई है. दक्षिणी गोलार्ध की गर्मियों के दौरान, दक्षिणी ध्रुव सूर्य की ओर झुका होता है, जिसके कारण अंटार्कटिका में सूर्य 24 घंटे क्षितिज से ऊपर रहता है. यानी अक्टूबर से फरवरी तक, लगातार रोशनी बनी रहती है. यह एक ऐसी घटना है जिसमें सूर्य बिना अस्त हुए आकाश के चारों ओर एक गोलाकार रास्ते पर घूमता हुआ प्रतीत होता है.


दक्षिणी गोलार्ध की सर्दियों (मार्च के अंत से सितंबर के अंत तक) के दौरान, दक्षिणी ध्रुव सूर्य से दूर झुका रहता है, जिसकी वजह से महीनों तक घुप्प अंधेरा रहता है. इसे 'पोलर नाइट' कहा जाता है, जिसमें सूर्य बिल्कुल भी नहीं उगता है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!