नई दिल्ली: कभी अंतरिक्ष (Space) से धरती (Earth) की तो कभी धरती से अंतरिक्ष की तस्वीर हमेशा ही लोगों को रोमांच से भर देती है. बिल्कुल ऐसे ही धरती से ली गईं सूरज की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने सूरज की बेहद साफ और अद्भुत तस्वीर ली है. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यह तस्वीर एक लाख तस्वीरों से मिल कर बनाई है.


अब तक की सबसे साफ तस्वीर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप इस तस्वीर को देख सकते हैं यह इतनी साफ है कि इसमें बना विस्फोट (solar flare) भी साफ दिख रहा है. इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर ऐंड्रू मैककार्थी (Andrew McCarthy ) ने लिया है और उनका कहना है कि 230 मेगापिक्सल की यह तस्वीर उनकी ली हुई अब तक की सबसे साफ तस्वीर है. आपको बता दें कि ऐंड्रू मैककार्थी तीन साल से सूरज और चांद की तस्वीर ले रहे हैं.


 



काले आसमान के बीच गहरे लाल रंग का सूरज 


ऐंड्रू मैककार्थी ने अल्ट्रा-शार्प टेलिस्कोप की मदद से कई तस्वीरें लीं जिनमें सूरज बेहद साफ दिख रहा था. आप इस तासीर में देख सकते हैं कि काले आसमान के बीच सूरज गहरे लाल रंग का दिख रहा है. इस तस्वीर में सूरज में होने वाले विस्फोट से निकलने वाला प्लाज्मा भी बिल्कुल साफ दिख रहा है. इस तस्वीर को लेने के लिए 100 फोटो प्रति सेकंड की रफ्तार से कुल 1 लाख तस्वीरें ली गईं और फिर अंत में मिली ये बेहद खूबसूरत तस्वीर.


4 हजार एमएम फोकल लेंथ का सोलर टेलिस्कोप


ऐंड्रू ने बताया कि इस तस्वीर को लेने के लिए उन्होंने 4 हजार एमएम फोकल लेंथ का सोलर टेलिस्कोप तैयार किया और एक साथ साफ-साफ तस्वीरों को स्टैक किया. ये तस्वीर तब ली गई जब सूरज आसमान में ऊपर था लेकिन वायुमंडल बहुत ज्थायादा स्थिर था. इस टाइमिंग की वजह से उन्हें सूरज की इतनी साफ तस्वीर देखने को मिली.


विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV