यहां मिला नरक का कुआं, अंदर का नजारा देख कांप जाएगी रूह
Well Of Barhout: लोकल लोगों का मानना है कि नरक के कुएं में अपनी तरफ खींचने की ताकत है. रिसर्चर्स को कुएं के अंदर का नजारा देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.
सना: वैज्ञानिकों को खाड़ी देश यमन (Yemen) में नरक का कुआं (Well Of Hell) मिला है. इस कुएं में बहुत सारे सांपों के झुंड और झरने हैं. कुछ लोग इस कुंए को 'पाताल का रास्ता' या 'जिन्नों की जेल' भी कह रहे हैं. कई दशक तक लोकल लोग इस कुएं के पास जाने से डरते रहे.
367 फीट गहरा है नरक का कुआं
लाइव साइंस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यमन में मिले नरक के कुएं का आधिकारिक नाम बारहौत का कुआं है. बारहौत का कुआं (Well Of Barhout) करीब 367 फीट गहरा है. नरक के कुएं का व्यास (Diameter) 98 फीट है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की ये 7 जगहें देखने में लगती हैं बिल्कुल विदेश जैसी, आंखें भी खा सकती हैं धोखा
नरक के कुएं के अंदर मिलीं ये चीजें
बता दें कि बारहौत का कुआं यमन के अल-माहरा राज्य के रेगिस्तान में ओमान के बॉर्डर के पास है. हैरानी की बात ये है कि ओमान के रिसर्चर्स से पहले नरक के कुएं में कोई नहीं गया था. रिसर्चर्स को कुएं के अंदर कई झरने दिखे. वहां सांपों के कई झुंड भी मिले.
रिसर्चर्स की टीम के एक सदस्य और प्रोफेसर मोहम्मद अल-किंडी ने कहा कि हम जानना चाहते थे कि कुएं के अंदर क्या है? हालांकि ये डरावना था. इस रिसर्च से हमें यमन के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं. रिसर्चर्स को नरक के कुएं में मरे हुए जानवर और मोती भी मिले हैं.
VIDEO-
ये भी पढ़ें- कैफे में टॉयलेट सीट पर लिखी थी ऐसी बात, महिला को लगा गहरा सदमा; जानें पूरा मामला
लाखों साल पुराना हो सकता है नरक का कुआं
गौरतलब है कि ये कुआं कितना पुराना है, रिसर्चर्स अभी इसका पता नहीं लगा पाए हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि नरक का कुआं लाखों साल पुराना हो सकता है. लोकल लोगों का मानना है कि जो भी नरक के कुएं के पास जाता है वो उसे कुएं के अंदर खींच लेता है. हालांकि वैज्ञानिकों को इसका कोई सबूत नहीं मिला है कि नरक का कुआं अपनी तरफ खींचता है.
LIVE TV