मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करते हुए बड़ा झटका दिया है. इस बात से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. दरअसल, नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे. इससे पहले उन्हें  घंटों तक एयरपोर्ट पर ही रोका गया. अंत में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया वीजा


नोवाक जोकोविच के फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. नोवाक जोकोविच के मेलबर्न पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उनकी टीम ने वैक्सीन ना लगाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया था. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने कहा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे पाए और उनका वीजा बाद में रद्द कर दिया गया.


इस वजह से हुआ बड़ा विवाद 


बताया जा रहा है कि उन्हें सरकार के डिटेंशन होटल में ले जाया गया है और वो वापस जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए वैक्सीन से छूट दी गई थी जिसका पहले ही ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ था.


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि अगर खिलाड़ी के पास पर्याप्त प्रमाण नहीं होते हैं तो उन्हें अगली फ्लाइट से वापस भेज दिया जाएगा. नोवाक जोकोविच ने अपने वैक्सीन स्टेटस की जानकारी नहीं दी है लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वो 'वैक्सीनेशन' का विरोध करते हैं. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक अब जोकोविच कानूनी अपील कर सकते हैं या नए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि वो देश में प्रवेश कर सकें.


ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया आमने-सामने 


इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने जोकोविच के साथ फोन पर बात की और उनसे कहा कि 'पूरा सर्बिया उनके साथ है. राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे अधिकारी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्बिया अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूपनोवाक जोकोविच के लिए न्याय और सच्चाई के लिए लड़ेगा.