मोहाली : टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे शेन वाटसन ने कहा कि 2013 के भारत दौरे पर एक टेस्ट मैच का निलंबन उनके करियर का सबसे खराब दौर था। वाटसन को उस समय जेम्स पेटिंसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा के हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद ‘होमवर्क’ नहीं करने के कारण स्वदेश भेज दिया गया था। भारत ने चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर दिया था।


'अभी भी जेहन में हैं उन कमरों की बुरी यादें'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटसन ने कहा, 'वह मोहाली में ही हुआ था। अच्छी बात यह है कि हम चंडीगढ़ में होटल में रूके थे और उन कमरों की बुरी यादें मेरे जेहन में है। वे अच्छी यादें नहीं है। होमवर्क नहीं करने के कारण एक टेस्ट का निलंबन झेलना पड़ेगा, यह मैने कभी नहीं सोचा था।' पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व वाटसन ने यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा, 'पहली बार मैंने बैठकर अपने करियर का आकलन किया है। मेरे करियर में कई सुनहरे पल आये। मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि इतने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिये खेला।' 


सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पर बोले वाटसन


यह पूछने पर कि इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली, जो रूट और स्टीवन स्मिथ में से कौन है, उन्होंने कहा, 'इनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। विराट के शॉट्स अद्भुत होते हैं। जो रूट ने टी20 क्रिकेट के अनुकूल खुद को बखूबी ढाल लिया है । स्मिथ की मानसिक ताकत जबर्दस्त है। एबी डिविलियर्स भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है।'