IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 ऑक्शन का खुमार भारत में छाया हुआ है. सऊदी अरब के जेद्दा में पहले दिन 24 नवंबर को रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टॉप पिक रहे. दोनों खिलाड़ियों ने ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. हर ऑक्शन में एक से बढ़कर एक महंगे प्लेयर देखने को मिलते हैं. आईए देखते हैं आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ऋषभ पंत: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 24 नवंबर को पंत पर रिकॉर्डतोड़ बोली लखनऊ की टीम ने लगाई. लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ रुपये के दाम में अपनी टीमका हिस्सा बनाया.


2. श्रेयस अय्यर: आईपीएल 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. लेकिन ऑक्शन में उतरते ही टीमों के बीच होड़ मच गई. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया. श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.


3. मिचेल स्टार्क: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सबसे महंगे खिलाड़ी का ताज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था. स्टार्क को पिछले सीजन के ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में शामिल किया था. 


4. वेंकटेश अय्यर: पंत और श्रेयस ही नहीं बल्कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में एक नाम काफी चर्चा में रहा वो वेंकटेश अय्यर का था. ऑलराउंडर की खींचातानी में बोली आसमान छू गई. वेंकटेश अय्यर को टीम में वापस लाने के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. 


5. हेनरिक क्लासेन: हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर भी उनकी टीम ने पैसों की बारिश की. उन्हें SRH ने आईपीएल 2025 के लिए 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 


6. निकोलस पूरन: लखनऊ ने अपनी टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन पर के लिए भी शानदार डील बिठाई. आईपीएल 2025 के लिए पूरन को LSG ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 


7. विराट कोहली: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी RCB ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया. इसके लिए आरसीबी ने विराट को 21 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बनाए रखा. 


8. पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने पैसे बरसाए थे. उन्हें हैदराबाद की टीम ने पिछले ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. 


9. सैम करन: इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन पर भी पंजाब किंग्स ने 2023 में अपने खेमें में शामिल किया. इसके लिए पंजाब ने इस ऑलराउंडर पर 18.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. 


10. अर्शदीप सिंह: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 ऑक्शन में उतरे थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने रिलीज करने का फैसला किया था. लेकिन मेगा ऑक्शन में आरटीएम के तहत अपनी टीम में वापस बुलाया. इस दौरान अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये मिले.