46 चौके और 19 छक्के...36 साल के क्रिकेटर ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है. 2020-21 में सीरीज जीतने वाली टीम के कई सदस्य इस बार वहां नहीं गए हैं. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं हुआ है.
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है. 2020-21 में सीरीज जीतने वाली टीम के कई सदस्य इस बार वहां नहीं गए हैं. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं हुआ है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच देश में एक टी20 टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें जमकर रन बरसे. हम बात कर रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की. इसमें मुंबई ने खिताबी जीत हासिल की.
रहाणे ने मचाया तूफान
मुंबई की जीत में 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल एक बार फिर से जीत लिया. उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह टेस्ट में लंबी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में तेज और बड़ी पारियां भी खेल सकते हैं. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौके-छक्कों की बारिश कर दी और विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर फेल...ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो
चौके-छक्कों की कर दी बारिश
36 साल के रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी को इसी समझ सकते हैं कि उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 469 रन बना दिए. इस दौरान उनका औसत 58.62 का रहा. रहाणे ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 46 चौके और 19 छक्के लगाए. रहाणे का स्ट्राइक रेट 164.56 का रहा. टूर्नामेंट में 8 पारियों के दौरान उनका स्कोर क्रमश: 13, 52, 68, 22, 95, 84, 98 और 37 का रहा. क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उन्होंने 84 और 98 रन की तूफानी पारियां खेलीं. फाइनल में भी उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ ओपनिंग करते हुए तेजी से 37 रन बनाए.
CSK ने बदला रहाणे का करियर
रहाणे का करियर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) मे आने के बाद बदला. उन्होंने खुलकर इस बारे में बात की. रहाणे ने कई बार बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट ने उन्हें खुलकर खेलने के लिए कहा. इस अनुभवी बल्लेबाज ने फिर पीछे मुड़कर नहीं दिखा. वह 2023 और 2024 सीजन में चेन्नई के लिए खेला था. उन्होंने 2023 में 14 मैच खेले और 32.60 की औसत के साथ 326 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 172.49 का रहा था. इसके अगले सीजन में रहाणे ने 13 मैच खेले और 20.17 की औसत से 242 रन बनाए. उनका औसत 123.47 का रहा था. अब रहाणे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल जाएगा WTC Final का समीकरण
टीम इंडिया में नहीं हो रही वापसी
रहाणे शानदार फॉर्म में होने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं लौट पाए हैं. वह पिछली बार जुलाई 2023 में भारत के लिए खेले थे. वेस्टइंडीज में उस मैच के बाद उनकी वापसी नहीं हुई. रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए. उन्हें टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है.