13 Ball Over Video: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल का पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को आखिरी गेंद तक चले मैच में 4 विकेट से हराया. इसी मुकाबले में फेंका गया नवीन उल हक का एक ओवर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल इस  अफगानिस्तानी पेसर ने अपना ओवर 13 गेंदों के साथ खत्म किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 गेंदों का ओवर


पारी का 15वां ओवर लेकर आए पेसर नवीन उल हक ने शुरुआत वाइड से की, जिसके बाद ब्रायन बेनेट ने अगली लीगल गेंद पर सिंगल लिया. अगली बॉल नवीन ने नो-बॉल फेंकी और सिकंदर रजा ने थर्ड मैन की ओर उसे बाउंड्री के लिए भेज दिया. इसके बाद वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की में अफगानिस्तानी पेसर ने चार वाइड फेंकी. वह राउंड द विकेट आए, लेकिन रजा ने फ्री हिट पर उन्हें चौका जड़ दिया. हालांकि, नवीन ने ओवर की तीसरी लीगल डिलीवरी पर रजा का विकेट लेकर अपनी गलती सुधारी और फिर अगली चार गेंदे में एक वाइड के साथ ओवर समाप्त किया. उनके इस ओवर में कुल 19 रन गए.



नवीन का ओवर टीम पर पड़ा भारी


नवीन उल हक ने 13 गेंदों का ओवर फेंका, जिसकी वजह से अफगानिस्तान को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच गंवाना पड़ा. राशिद खान की टीम पहला मैच चार विकेट से हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. नवीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.


विराट से भिड़ गए थे नवीन


आईपीएल 2023 में नवीन उल हक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भिड़ गए थे. 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान कोहली और नवीन के बीच तीखी बहस हुई थी. यह घटना तब हुई जब कोहली ने अपने आरसीबी के गेंदबाजों से नवीन और एलएसजी के अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों को बाउंसर मारने के लिए कहा. नवीन को कोहली का सुझाव पसंद नहीं आया और वह कोहली से भिड़ गए. हालांकि, दोनों क्रिकेटर्स ने बाद में एक इंटरनेशनल मैच के दौरान दुश्मनी खत्म करके दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ाया.