Maharashtra Politics: माया मिली न राम! महाराष्ट्र में कैबिनेट बंटवारे के फॉर्मूले से शिंदे क्यों नाराज?

Maharashtra News: महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे का प्लान तैयार हो गया है. लेकिन डिप्टी CM एकनाथ शिंदे इससे खुश नहीं हैं. वे कुछ ताकतवर पोर्टफोलियो चाह रहे थे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. जबकि दूसरी ओर, NCP पहले जैसी स्थिति में बनी रह सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2024, 09:31 AM IST
  • अजित चाह रहे हाउसिंग मिनिस्ट्री
  • इस पर एकनाथ शिंदे की भी नजर
Maharashtra Politics: माया मिली न राम! महाराष्ट्र में कैबिनेट बंटवारे के फॉर्मूले से शिंदे क्यों नाराज?

नई दिल्ली: Maharashtra News: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री महायुति की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल तय होना है. माना जा रहा है की मंत्रालयों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. लेकिन इससे शिवसेना के नेता और सूबे के पूर्व CM एकनाथ शिंदे संतुष्ट नहीं हैं. शिंदे इस फॉर्मूले से इतने नाराज बताए जा रहे हैं कि दिल्ली में हुई बैठक में भी नहीं पहुंचे हैं.

मंत्रिमंडल का ये फॉर्मूला तय
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अमित शाह के घर पर मीटिंग हुई. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे. इस बैठक में तय हुआ कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. 20 मंत्री भाजपा, 12 मंत्री शिवसेना और 10 मंत्री NCP के हो सकते हैं. 

दिल्ली नहीं गए शिंदे
बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली पहुंचे थे. ये मंत्रिमंडल को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं से चर्चा करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं आए, क्योंकि उनका मानना था कि भाजपा के पावर में कट लगाने वाली है. 

शिवसेना को नहीं मिल रहे महत्वपूर्ण विभाग
इंडियन एक्सप्रेस को शिवसेना के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- भाजपा शिवसेना की शक्तियों को कम करने में जुटी हुई है. सूबे के CM रहे एकनाथ शिंदे से मुख्यमंत्री पद ले लिया गया, उन्हें गृह मंत्रालय भी नहीं मिल रहा. अब शिंदे की राजस्व, उद्योग और आवास विभाग की डिमांड को भी दरकिनार कर दिया है. भाजपा ने शिवसेना से कहा है कि वह राजस्व या शहरी विकास में से कोई एक मंत्रालय रख सकती है.

अजित पवार चल रहे अपनी चाल
दूसरी ओर, अजित पवार भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को कमजोर करने में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि अजित को वित्त मंत्रालय एक बार फिर से मिलने वाला है. लेकिन NCP ने हाउसिंग विभाग पर भी दावा ठोका है. हालांकि, अभी तक ये औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है कि किस पार्टी को कौनसा मंत्रालय मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide: बिहार के अतुल ने बेंगलुरु में की सुसाइड, जौनपुर की पत्नी पर गंभीर आरोप, क्या बोली यूपी पुलिस? जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़