Aakash Chopra Statement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विशाखापत्तनम में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल केएल राहुल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही है. बता दें कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दोनों के चोटिल होने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (29 जनवरी) को दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरफराज के सपोर्ट में आकाश चोपड़ा 


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सरफराज की खेल शैली और स्पिन के खिलाफ उनकी क्षमता से मुंबई के बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई हैं. सरफराज खान और रजत पाटीदार इस टीम के साथ हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली अभी भी टीम में नहीं हैं. मैनेजमेंट को रजत पाटीदार या सरफराज में से किसी एक को खिलाना होगा. आप सरफराज की ओर जा सकते हैं, क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.'


शानदार फॉर्म में हैं सरफराज 


मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट के पिछले तीन सीज़न में शानदार रन बनाने वाले सरफराज ने हाल ही में 161 रन की पारी खेली, जिससे भारत ए ने अहमदाबाद में दूसरे चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड लॉयंस को पारी और 16 रन से हरा दिया. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक सरफराज ने 70 के औसत से रन बनाए हैं. 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में उनके बल्ले से 3912 रन निकल चुके हैं. इस दौरान वह 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं.


राहुल की चोट पर दिया बयान


राहुल की दुर्भाग्यपूर्ण चोट पर चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के पूरे करियर में चोटों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'यह केएल राहुल के करियर की सबसे बड़ी समस्या रही है. चोटें या बीमारियां गलत समय पर आई हैं और वो भी कई बार. जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में खेला और ईमानदारी से कहें तो दूसरी पारी में भी वह काफी हद तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.'


इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.


(एजेंसी इनपुट के साथ)