Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में जीत का कॉन्फिडेंस लेकर उतरी रोहित शर्मा की टीम औंधे मुंह गिरी. 3-0 से सीरीज हारने के बाद कप्तानी और कोचिंग पर भी सवालिया निशान था. लेकिन अब रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बड़ी गलती करने जा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की प्रैक्टिस को लेकर सवाल उठे थे, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का एक फैसला लुटिया डुबो सकता है. जिसपर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया नहीं खेलेगी वॉर्म अप मैच


BCCI ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए के खिलाफ खेलने का प्लान बनाया था. लेकिन कप्तान रोहित और कोच गंभीर की सलाह से इंजरी कंसर्न का बहाना देते हुए कैंसिल कर दिया गया. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एक भी वॉर्म मैच नहीं खेलेगी. हालांकि, रोहित एंड कंपनी नेट्स में प्रैक्टिस करती नजर आएगी. आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टीम के इस फैसले का विरोध किया है. 


सभी को दलीप ट्रॉफी खेलनी थी- आकाश चोपड़ा


आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के इस फैसले पर अपने पोस्ट की एक वीडियो में कहा, 'केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया, जाईए आप इंडिया ए के लिए मुकाबले खेलिए. टीम इंडिया ने इंडिया ए के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया, कह रहे हैं इंजरी कंसर्न है. मतलब वॉर्म अप मैच ही नहीं खेलेगी भारतीय टीम. तैयारी कैसे करेंगे, सिर्फ नेट्स में, क्या यह सही है? हम तो कह रहे हैं दलीप ट्रॉफी भी खेलनी चाहिए थी सभी को.'


ये भी पढ़ें.. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच होगा मेगा ऑक्शन, तारीखों का हुआ ऐलान, ये शहर करेगा मेजबानी


22 नवंबर से सीरीज की शुरुआत


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह काफी कठिन हो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कितने मैच जीतने में कामयाब होती है.