India vs West Indies Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. सेलेक्टर्स ने टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुना है और वनडे के लिए 17 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन इस टेस्ट टीम में 27 साल के एक युवा खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में अनदेखी का शिकार हुआ ये खिलाड़ी!


घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) साल 2021 से टीम इंडिया के साथ कई मौकों पर ट्रेवल कर चुके हैं. उन्हें कुछ सीरीज में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया गया था. वहीं, पिछले साल को वह मेन स्क्वॉड का हिस्सा थे. लेकिन इस साल उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.


साल 2021 में टीम के साथ गए थे इंग्लैंड


अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) रोहित शर्मा की कप्तानी में कई बार टीम का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मैच के दौरान भी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड गए थे. उन्हें पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया ए टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था और उन्होंने बतौर बल्लेबाज भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, सीनियर टीम में भी अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया था.


घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े


27 साल के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा धमाल मचाया है. उनके नाम फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में 9 हजार से अधिक रन दर्ज हैं. इसके अलावा वो 29 शतक भी लगा चुके हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 87 मैच की 150 पारियों में 47.85 की औसत से 6556 रन दर्ज हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 शतक और 26 अर्धशतक भी बनाए हैं. इसके अलावा अगर लिस्ट ए करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 76 पारियों में 46 की औसत से 3376 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 7 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं.