Super 8 Equation: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. शुक्रवार को त्रिनिदाद के तौराबा में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 29 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप C से क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान दूसरी टीम है.  






COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत से हो सकता है अफगानिस्तान का मुकाबला


सुपर-8 दौर के घमासान के लिए ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम ने जगह बनाई है. इस ग्रुप में चौथी टीम बांग्लादेश हो सकती है. हालांकि बांग्लादेश ने औपचारिक तौर पर अभी तक सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को सेंट लूसिया में सुपर-8 का मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप C से अफगानिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज ने सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई किया है.


अभी तक सुपर-8 में पहुंची ये टीमें 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 दौर के लिए अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने ही क्वालीफाई किया है. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. वहीं, ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई है. 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में सुपरहिट मुकाबला देखने को मिल सकता है. अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच की बात करें तो यह पूरी तरह से एकतरफा रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पापुआ न्यू गिनी को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 19.5 ओवर में 95 रन पर ढेर कर दिया. 


अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को रौंदा


अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 2 विकेट चटकाए. नूर अहमद को एक सफलता मिली. पापुआ न्यू गिनी के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए हैं. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 101 रनों का टारगेट था. अफगान बल्लेबाजों ने केवल 15.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 101 रन बनाते हुए 29 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए.