International Cricket Council: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. ICC(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने एक क्रिकेट टीम पर बड़ा एक्शन ले लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टीम पर ICC का बड़ा एक्शन 


श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को हंबनटोटा में खेले गए पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए अफगानिस्तान टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खुद यह जानकारी दी है. मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रंजन मदुगले ने हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम को समय सीमा को ध्यान में ना रखने के लिए लक्ष्य से एक ओवर कम होने के बाद यह जुर्माना लगाया है.


क्या कहता है नियम? 


खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जो टीम स्लो ओवर-रेट में लिप्त पाई जाती है, उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. आईसीसी ने कहा अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्ला ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. मैदानी अंपायर नितिन मेनन, प्रजीत रामबुकवेला, थर्ड अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर लिंडन हैनिबल ने स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे. 


श्रीलंका ने की वापसी   


पहले वनडे में मैच अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 98 रन बनाए और रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की. रहमत ने 55 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के चलते अफगानिस्तान ने 269 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद रविवार को श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 323/6 का विशाल स्कोर बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी की और अफगानिस्तान को केवल 191 रनों पर आउट कर 132 रनों से जीत दर्ज की. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का निर्णायक मैच 7 जून को खेला जाएगा.