सेलेक्टर्स नहीं करेंगे इन प्लेयर्स की गलती माफ, साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम से बाहर होना तय!
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की निगाहें अब साउथ अफ्रीका में सीरीज फतह करने पर हैं. ऐसें में टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम में जगह बनाना हर किसी का सपना होता है. टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है टीम में अपनी स्थाई जगह बनाना. भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, लेकिन पिछले कुछ समय से कई प्लेयर्स का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है. हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में ये खिलाड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
1. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रहाणे बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए हैं. कीवी टीम के खिलाफ खिलाफ पहली पारी में रहाणे ने 35 रन और दूसरी पारी में चार रन ही बनाए. उनका बल्ला काफी दिनों से खामोश है और वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. रहाणे ने भारत के लिए 79 टेस्ट मैचों में 4795 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका टूर पर उनकी जगह शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा श्रेयस अय्यर को मिल सकती है.
2. चेतेश्वर पुजारा
कभी भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके लिए रन बनाना ऐसा हो गया है जैसै लोहे के चने चबा रहे हों. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पुजारा अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली पारी में उन्होंने 26 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन ही बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें कई मौके दे चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा उनकी जगह लेने को तैयार बैठे हैं. पुजारा ने भारत के लिए खेलते हुए 91 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 6542 रन बनाए हैं. पुजारा की धीमी गति से बल्लेबाजी करने को लेकर भी आलोचना होती रही है.
3. ईशांत शर्मा
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी दिनों अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी गेंदों में वो धार नजर आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बटोर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईशांत की गेंदों पर जमकर धुनाई हुई थी और वो कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. ईशांत के प्रदर्शन में बहुत ही गिरावट आई है. वह अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए हैं, उन्होंने बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया है. उनकी उम्र उन पर बहुत ही हावी हो रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर उनकी जगह एक घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है.