Indian Cricket Team: टीम इंडिया के भविष्य को देखते हुए सेलेक्टर्स लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं. इस समय तीनों फॉर्मेट में भारत की अलग-अलग टीमें दिखाई दे रही हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे अब स्क्वॉड में भी मौके मिलने बंद हो गए हैं. इस खिलाड़ी का कहना है कि उन्होंने अब स्वयं की खोज की यात्रा शुरू की है और उन्हें लगता है कि यह उनके लिए काम कर रहा है.  मौजूदा सीजन में इस खिलाड़ी ने पांच रणजी मैच में 76 के औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें 204 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर


टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वह इस समय रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रेह हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं पुराने समय के बारे में सोच रहा था. जब मैं पहली बार रणजी टीम में आया था (2007 में). मैं कैसे खेलता था, मेरी सोच-विचार की प्रक्रिया क्या थी. मैं फिर योजना बना रहा हूं और मैं वह अजिंक्य बनने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था.'


पिछले साल खेला भारत के लिए आखिरी मैच


पिछले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम से बाहर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव किए है. उन्होंने कहा, 'बेशक छोटे बदलाव आपको एक खिलाड़ी के रूप में लगातार विकास करना होता है और अपनी रणनीतियों पर काम करना और सुधार जारी रखना होता है. कोई बड़ा बदलाव नहीं लेकिन छोटे बदलाव, कौशल के लिहाज से, अब मुझे मुंबई के लिए सोचना होगा और उनके लिए अच्छा करना होगा. मेरे दिमाग में पूरी तरह से यही है.'


टीम इंडिया को जिताए कई मैच 


अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 90 वनडे और 20 टी20 मैच भी खेले हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं लेकिन तैयारी मेरे लिए काफी मायने रखती है. रणजी सीजन से पहले भी तैयारी काफी अच्छी रही है.'


(INPUT- BHASHA)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं