IPL Auction 2025: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का एक और मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी हफ्ते में सऊदी अरब में होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मेगा ऑक्शन को एक शानदार आयोजन बनाने की तैयारी कर रहा है, जबकि फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी पसंदीदा टीमें अपने स्क्वाड को कैसे तैयार करेंगी. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले 31 अक्टूबर को टीमों ने अपने रिटेंशन की घोषणा की, जिसमें कुछ फैसलों ने फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि, अधिकांश रिटेंशन और रीलीज अपेक्षा के अनुरूप ही थे. ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. इनमें से कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड रह सकते हैं. उनके ऊपर टीमें बोलियां नहीं लगा सकती हैं. हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो अनसोल्ड रह सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैथ्यू वेड: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वेड ने 2011 में आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन अब तक केवल 15 मैच खेले हैं. उनका औसत 13.07 और स्ट्राइक रेट 103.39 रहा है. हाल के समय में वे ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. बढ़ती उम्र और क्रिकेट से दूरी होने के कारण वह अनसोल्ड रह सकते हैं.


केशव महाराज: राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पिछले सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया था.  उन्होंने दो मैचों में दो विकेट लिए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी टी20 क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है. भारत में कई लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं, इसलिए महाराज को चुनना फ्रेंचाइजी के लिए एक जोखिम भरा सौदा हो सकता है.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आग उगलेगा भारत का ये खूंखार गेंदबाज, रन बनाने के लिए तरसेंगे स्मिथ और लाबुशेन!


शाई होप: वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान ने हाल के वर्षों में अपने टी20 खेल में काफी सुधार किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2024 मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. बरबाडोस के इस बल्लेबाज ने सीजन में नौ मैच खेले और 22.88 के औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए. होप ने इस साल टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए कुछ ही मैच खेले और ज्यादा सफल नहीं रहे. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी सीरीज शानदार रही थी, लेकिन हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. विदेशी विकेटकीपरों के लिए नीलामी में खरीदार मिलना मुश्किल होता है.


ये भी पढ़ें: आर्यन से अयाना...दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने चेंज किया जेंडर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video


केन विलियम्सन: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन इस साल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं. हाल के समय में चोटों से जूझ रहे विलियम्सन की फॉर्म भी प्रभावित हुई है. इसके अलावा उनकी उम्र और टी20 क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए फ्रेंचाइजियां उन पर दांव लगाने से हिचकिचा सकती हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2024 में सिर्फ दो मैच खेले थे. उन्होंने 79 IPL मैचों में 2,128 रन बनाए हैं, उनका औसत 35.47 और स्ट्राइक रेट 125.62 रहा है.


ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? कोहली-रोहित पर कह दी ये बात, पोंटिंग पर भी बरसे


अजिंक्य रहाणे: दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस साल IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने वाले सबसे जाने-पहचाने भारतीय खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं.  मुंबई के इस बल्लेबाज को CSK ने IPL 2023 के लिए 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने येलो जर्सी में अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. रहाणे ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को पांचवां IPL खिताब दिलाने में मदद की थी. हालांकि, अगले सीजन में वह फेल हो गए. 13 मैचों में सिर्फ 242 रन बनाए. उनका औसत 20.17 और स्ट्राइक रेट 123.47 था. अब देखना है कि रहाणे को इस बार कोई टीम  खरीदती है या नहीं.