IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली बाएं घुटने की चोट के कारण मौजूदा महिला बिग बैश लीग (WBBL) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं. उनका भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी खेलने पर सस्पेंस है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे सीरीज WBBL खत्म होने के चार दिन बाद शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया को झटका


एलिसा की डब्ल्यूबीबीएल फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा, 'वह सीएनएसडब्ल्यू और सीए के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अपना रिहैब जारी रखेंगी.' क्लब ने अपनी टीम में एलिसा की जगह स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंकी निकलिन को शामिल किया है. एलिसा बॉडी मैनेजमेंट की वजह से ब्रिसबेन हीट से सिक्सर्स की हार में विकेटकीपर नहीं थीं. 


चोटिल पैर के साथ टूर्नामेंट में उतरीं


सिक्सर्स वर्तमान में सात मैचों में तीन जीत के साथ डब्ल्यूबीबीएल अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करने के लिए उन्हें तीन और गेम जीतने की जरूरत है. एलिसा पैर की चोट के साथ टूर्नामेंट में उतरी थीं, जिसके कारण अक्टूबर में यूएई में महिला टी20 विश्व कप में उनका समय जल्दी ही समाप्त हो गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हारकर अपने खिताब का बचाव करने में विफल रहा.


भारत के खिलाफ सीरीज से हो सकती हैं बाहर


भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में शुरू होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को उसी स्थान पर दूसरा मैच होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को पर्थ के डब्ल्यूएसीए स्टेडियम में आखिरी मैच खेला जाएगा. यदि एलिसा सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहती हैं, तो उप-कप्तान ताहलिया मैकग्रा कार्यवाहक कप्तान बन जाएंगी.